Zomato Share Target; नए निवेशक को मिल सकता है 40% तक का मुनाफा, क्या है अगला टारगेट? क्यों देखी गई आज तेजी, 139.55 पर हुई मार्केट क्लोजिंग जानिए पूरी डिटेल्स।
Zomato Share Price में दिखी हलचल
कंपनी का हाल में ही तिमाही रिजल्ट आने वाला है और तिमाही रिजल्ट आने से पहले जोमैटो लिमिटेड के स्टॉक में तेजी देखने को मिली यह बहुत अच्छी खबर है। नए निवेशक के लिए यदि कोई नया निवेशक इस स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो वह इस अवसर का लाभ उठा सकता है क्योंकि आज मार्केट पिछले दिन से काफी अच्छा रिस्पांस किया आज मार्केट की क्लोजिंग 139.55 पर हुई। ब्रोकरेज फर्म Zomato Share को लेकर बुलिश है। इसका रीजन यह है कि नए साल की शुरुआत में जोमैटो लिमिटेड को ऑर्डर्स ज्यादा मिले हैं और साथ ही वर्ल्ड कप (worldcup) चल रहा है था उसका भी इसने भरपूर फायदा उठाया है। अगर बात करें इस स्टॉक के ऑल टाइम हाई कि तो या इस समय New 52 week High ₹141.5 का आज बनाया।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
Zomato Share Target Price
जोमैटो शेयर टारगेट प्राइस को लेकर कई ब्रोकरेज बुलिश हैं, जो आज मार्केट की क्लोजिंग के साथ अपने-अपने टारगेट को दिए हुए हैं आईए जानते हैं किसने क्या टारगेट दिया है।
- 4 Global ने अपने पिछले टारगेट को बढ़ा दिया है।
- जेफरिन ने जोमैटो का नया टारगेट दिया है बढ़कर जो पहले ₹165 था अब ₹190 हो गया।
- Morgan Stanley Zomato Target Price: जोमैटो लिमिटेड के स्टॉक का नया टारगेट मॉर्गन स्टेनली ने दिया है जो ₹140 से बढ़कर 160 रुपए हो गया।
- HSBC Zomato Share Target: इस फॉर्म में भी अपने पुराने टारगेट को बढ़ा दिया है जो अब 140 से 150 रुपए हो गया है।
इन चार ब्रोकरेज फर्म ने अपने-अपने टारगेट आप लोगों के बीच रखे हैं और जिनका औसत अनुमान 145 से 150 रुपए है। यदि आप इस स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं तो खुद से भी रिसर्च कर ले। आपको बता दें कि यह स्टॉक पिछले कई दिनों से रैली करते हुए नजर आ रहा है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है। प्रेजेंट टाइम की बात करें तो इस स्टॉक ने आज 12 जनवरी 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया है जो 141.50 रुपए का है।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
अन्य खबर – 7NR Retail Ltd शेयर ने रातों रात बना दिया करोड़पति
Zomato Share Price History
खाद्य विभाग का राजा अगर कहीं तो जोमैटो को माना जाता है क्योंकि भारत में जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी का ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सभी के जुबान पर है। यदि जोमैटो शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें इसने आने के बाद उठा पटक मार्केट में बहुत किया है लिए बताते हैं आपको विस्तार से –
- जोमैटो शेयर ने 1 साल में 155 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
- 3 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 25 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
- Zomato share IPO जुलाई 2021 में आया था उस समय इसका रेट 76 रुपए था।
- 1 महीने में इस स्टॉक ने 18 फ़ीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
- यदि आपको पता होगा तो इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई 169 रुपए का बनाया हुआ है जो आज भी बरकरार है।
- जोमैटो शेयर का आईपीओ आने के बाद इसकी लिस्टिंग 115 रुपए में हुई थी लोगों ने मुनाफा वसूली भी अच्छे से किया।
- 25 जनवरी 2023 को इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम को कुछ टच किया जो इसके लिए दुखद समय था।
- इसका ऑल टाइम को ₹44 का था।
- अगर किसी निवेशक ने 44 रुपए की रेट से जोमैटो शेयर में इन्वेस्ट किया होता तो आज उसका पैसा 3 गुण होता।
मार्केट एक्सपर्ट की जोमैटो शेयर पर राय
जैसा की भी हमने इस लेख में ऊपर बताया कि जो ब्रोकरेज फर्म है। उन्होंने अपने-अपने टारगेट दिए हुए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि यदि आप इस स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं, तो लॉन्ग टर्म के नजरिए से कीजिए और अगर शॉर्ट टर्म में आपको अच्छा मुनाफा होता है तो आप प्रॉफिट बुकिंग भी कर सकते हैं। म्युचुअल फंड भी इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर दिए हैं क्योंकि उनको इस फंड में आने वाले समय में रैली देखने को मिल सकती है ऐसा समझ में आ रहा है। कि अगर कोई नया निवेशक इस स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो वह सोच समझकर और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर इस स्टॉक में निवेश करें।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Important Information: हम किसी भी प्रकार की Advice और Paid Tips नहीं देते, और किसी भी स्टॉक (Stock) को खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) की सलाह नहीं देते हैं। हम अखबारों और बड़े पब्लिकेशन पर दी गई जानकारी को कलेक्ट करके विस्तार से आपको देते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी हम साझा नहीं करते। ध्यान दे – WhatsApp Group, Telegram Group और Youtube पर भी टिप्स और एडवाइज साझा नहीं करते। हम Option Platform जैसे Nifty, Finnifty, Bank Nifty, Bankex, Midcapnifty और Sensex में Trading करने के लिए Call और Put से संबंधित टिप्स भी साझा नहीं करते है।
Bahut aacha