Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?

Yes Bank Share News: पिछले वर्ष एसबीआई हुआ अन्य बैंक से येस बैंक में अपनी होल्डिंग बढ़ाई थी। वही 2024 के तिमाही नतीजे आने के बाद करीब 5% तक का येस बैंक (Yes Bank Share) के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। वही पब्लिक शेयरहोल्डर्स के हिस्सेदारी अभी भी 100% बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 1 साल में करीब 47 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद अभी प्रॉफिट बुकिंग हुई जिसके कारण से दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Yes Bank Q1 Results

WhatsApp Group Join Now

Contents

निवेशकों की पसंदीदा कंपनी जो की प्राइवेट सेक्टर की दिक्कत कंपनियों में से एक येस बैंक (Yes Bank) जिसकी नैया डूब चुकी थी वह अभी खड़ी होती नजर आ रही है और आने वाले समय में भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है लेकिन हाल में आए रिजल्ट के मुताबिक कंपनी को करीब 46.6 प्रतिशत का सालाना शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है वही 502.43 करोड रुपए की आय हुई है। क्वार्टर वन के रिजल्ट के बाद एनपीए घटा है वही शुद्ध लाभ बढ़ा हुआ है। जिसको देखते हुए करीब 2024 में शुद्ध मुनाफा 452 करोड रुपए का हुआ है।

Will SBI and other lenders exit from Yes Bank now? Yes Bank has turned profitable, know the new targets?
Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?

स्पष्ट आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को संभालने का भर्षक प्रयास कर रही है और आने वाले समय में इसकी स्थिरता निवेशको के मनोबल को बढ़ाने का ऑपरेशन करेगी। Yes Bank को मिले लोन जो कि कई पीढियां से चली आ रही थी उसकी कंपनी ने LOAN को ARC को बेचकर चुकता कर दिया था जिसके कारण स्टॉक में एक बार फिर से जाना आई। येस बैंक के डूबने का न्यूज़ चारों तरफ फैल चुका था जिसके उपरांत कुछ प्राइवेट सेक्टर और एसबीआई बैंक ने निवेश किया था और अभी एसबीआई का कोई ऑफिशल न्यूज नहीं आया है लेकिन ऐसी उम्मीद बन रही है कि वह अपनी एसेट बेच सकती है।

Yes Bank की डूबती कश्ती को सहारा

WhatsApp Group Join Now

पाठकों, जैसा कि उपरोक्त हेडिंग में हमने बताया कि येस बैंक की ड्यूटी को सहारा एलआईसी और एसबीआई ने दिया था साथ में कुछ अन्य बैंक व इन्वेस्टर में एक साथ मिलकर करीब 11000 करोड रुपए का निवेश किया था। और साथ में यह एग्रीमेंट भी साइन हुआ था कि कोई भी निवेशक 3 साल तक अपनी होल्डिंग 75 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं घटा सकता। येस बैंक के मैनेजमेंट के पुनरुद्धार योजना को सफल न बना पाने के बाद आरबीआई ने 2020 में बोर्ड को भंग कर दिया साथ में एसबीआई के सीएफओ को एडमिनिस्ट्रेटर बना दिया था

Read More – IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट

लेंडर्स की एग्जिट संभव

उपरोक्त प्लेट में आपने कहा था करीब 3 साल तक 75% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं कोई देख सकता लेकिन समय सीमा 2024 में मार्च के महीने में खत्म हो गई थी जिसके ऊपर एसबीआई को गवर्नमेंट से अप्रूवल मिल चुका है करीब 25% की हिस्सेदारी को बेचने के लिए हो सकता है एसबीआई बैंक अपनी होल्डिंग को घटाए। करीब 100% की  शेयरहोल्डिंग पब्लिक के पास है तो फिर क्यों आरबीआई बैंक ने 51% के हिस्सेदारी हो प्रमोटर्स के पास रखने का  ई-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया यह एक सोचने वाली बात है।

WhatsApp Group Join Now

Read More – Union Budget 2024 में हुआ बड़ा ऐलान, BHEL Share दिखेगा सीधा असर

Yes Bank Share Price

बीते 1 वर्ष में निवेशको आकर्षित कर देने वाला रिटर्न मिला है जोकि एक बेहतर 47% का रिटर्न माना जाता है। शेयर बाजार में हो रही गिरावट के बाद भी येस बैंक परफॉर्म कर रहा है। लेकिन क्यू  रिजल्ट के साथ और कुछ न्यूज़ आने के बाद बाजार में एक बार फिर से प्रॉफिट बुकिंग दिखी और स्टॉक का भाव गिरा।

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)

Leave a Comment

close button