₹52 है भाव कंपनी बनती है इलेक्ट्रिक वाहन, मिला बड़ा ऑर्डर शुक्रवार को कंपनी ने लगाई दौड़

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को पेनी स्टॉक में गेट जाने वाले शेयर Wardwizard Invovations Share में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह शेयर 1.55% तेजी के साथ 52.75 रुपए पर बंद हुआ।

विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर

WhatsApp Group Join Now

Contents

Wardwizard Invovations Share जोकि एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की कंपनी है जिसे एक विदेशी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है। वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी डेवलपमेंट को यह ऑर्डर फिलिपींस के बेउला इंटरनेशनल डेवलपमेंट के माध्यम से प्राप्त हुआ और ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिला। यह आर्डर 1.29 मिलियन डॉलर का है जो कंपनी के लिए खास साबित हुआ। बीते कारोबारी दिन के मुकाबले कंपनी के शेर के भाव 1.55 फ़ीसदी की चल देते हुए 52.75 के स्तर पर पहुंच गए।

दिसंबर में, Ola Electric ने December to Remember अभियान शुरू किया, Ola Electric S1 X plus Review in Hindi

कंपनी के प्लान क्या है?

WhatsApp Group Join Now

जैसा कि हमने बताया कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का कार्य करती है और इसके पोर्टफोलियो में कमर्शियल, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में थ्री व्हीलर व्हील प्रोडक्ट और इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट मौजूद है। फिलिपींस के मार्केट में कंपनी कमर्शियल व्हीकल के लिए चार पहिया बनाने का कार्य करेगी।

मिले ऑर्डर्स की डिटेल्स

फिलिपींस में इलेक्ट्रॉनिक वाहन को उतारने और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में क्रांति लाने के लिए यह एक रणनीतिक सहयोग का हिस्सा है। औपचारिक रूप से एक समझौता ज्ञापन दिया गया है और कहां कि इस समझौते के अंतर्गत फिलिपींस में न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लाएंगे और सार्वजनिक रूप से परिवहन में बदलाव करेंगे। जिसके माध्यम से फिलिपींस में नए अवसर नौकरी के पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी विकास होगा।

यह भी पढ़े :- Ireda Stock Prediction: मोदी सरकार 3.0 का जबरदस्त फायदा मिलेगा, निवेशकों की किस्मत चमकी

कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग

WhatsApp Group Join Now

कंपनी में शेयर होल्डर और प्रमोटर्स की बात करें तो तकरीबन 67.46 फ़ीसदी की हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है, वही पब्लिक शेरहोल्डर्स के पास 32.54 फ़ीसदी के हिस्सेदारी के शेयर हैं। तकरीबन 9,24,88,000 शेर के बराबर यतीन संजय गुप्ता की 35.48 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है।

WhatsApp group

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment

close button