रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दमदार और जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Waaree Renewables Share) के शेयरों में आज 5% का ऑफर सर्किट लगा।
Waaree Renewables Share Price
सोलर पैनल कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयरों में तेजी देखने को मिली, पिछले कारोबारी दिन यह स्टॉक 4420.75 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन आज Waaree Renewables स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला, 20 फरवरी 2024 को इस स्टॉक में 4650.15 रुपए का हाई लगाते हुए दिन का हाई को टच किया। वहीं इसी महीने में पिछले वर्ष 27 फरवरी 2023 को इस स्टॉक का 52 वीक लो है जो की 569 रुपए का है। इस कंपनी के 52 वीक हाई के बात करें तो 8 फरवरी को इस स्टॉक ने अपना उच्चतम स्तर 5145.25 का बनाया था। पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 645 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है।
निवेशकों की लगी लॉटरी! ₹115 का शेयर 4 दिन में ₹389 पर पहुंचा
Order Book
हालांकि कंपनी के ऑर्डर बुक में बहुत से आर्डर है लेकिन अभी हाल में मिले ऑर्डर के कारण इस स्टॉक में भयंकर तेजी के संकेत आज से ही दिखाना आरंभ हो गए हैं। इस स्टॉक को आज 980 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट का आर्डर मिला, जो कंपनी इंजीनियरिंग और निर्माण के कार्य के एग्जिक्यूशन लेटर ऑफ अवार्ड से मिला है। इस आर्डर को कंप्लीट करने की समय सीमा 12 महीने का है और वही इसका वैल्यू 990.60 करोड रुपए का है।
7 रुपए के शेयर को खरीदने की लगी होड़, लगा उपर सर्किट
Technical Analysis
तकनीकी दृश्य के नजरिए से यह स्टॉक बहुत ही बेहतर तरीके से परफॉर्म कर रहा है, अगर हम RSI जरिए इस स्टॉक का एनालिसिस करते हैं तो इसका प्रेजेंट टाइम 66.6 पर इसका एवरेज है, जो कि ना ही ओवर बात और ना ही ओवर सोल्ड जोन में आता है। यदि Waaree Renewables Share 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर आकलन करते हैं तो यह 1 साल का बेटा 0.5 और अवधि में स्थिरता का संकेत देता है।
₹1 का शेयर जो निवेशकों को बना रहा करोड़पति, तिमाही नतीजों ने मचाया धमाल!
5 महीने में पैसा डबल, अब मिलेंगे 1 के बदले 10 शेयर, Tiger Logistics बड़ी ख़बर!
Tata Power निवेशकों के लिए खुशखबरी, बड़ी ख़बर
Adani Group का यह शेयर ₹3800 जाएगा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीद की सलाह।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |