Top 4 Stock: शेयर बाजार में उठा पटक देखने को मिला बजट के दिन यानी की 23 जुलाई 2024 को या सातवां बजट था निर्मला सीतारमण जी के द्वारा और यहां पर युवाओं, महिलाओं, एजुकेशन और अन्य क्षेत्र में हुआ। बिहार और आंध्र प्रदेश को खास ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया। इसी बीच कुछ ऐसे शेयर भी निकाल कर आए जिन पर सीधा असर बजट का पड़ा। Nirmala sitaraman ने सोने और चांदी के आयात शुल्क में घटोत्री की है जो अब 6% हो गई है पहले 15% थी। Union Budget 2024 में हुए प्रस्ताव के बाद सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी जोरो से शुरू हुई और खुदरा विक्रेताओं के भी शेयर में तेजी देखी गई। जिसके कारण शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर दिखे जो जबरदस्त तेजी के साथ अपनी चाल दिए।
Top 4 Stock जिसमे दिखी तेजी
शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली साथ में ज्वैलर्स सेक्टर के शेयर तेजी दिखाते हुए अपर सर्किट के साथ बंद हुए तो कुछ शेयर अपनी चाल को आगे बरकरार रखें। आईए देखते हैं वह कौन से Top 4 Stock है जिनको बजट का सीधा फायदा मिला।
Read More – पेनी स्टॉक को मिला Budget का फायदा, 1 महीने में पैसा डबल 1 रुपए का था शेयर
Titan Company Ltd
Titan के शेयर हमेशा से मल्टीबैगर साबित हुए हैं लेकिन बीते कारोबारी दिन सात प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 3490 के भाव पर पहुंच गए जो की Budget Day का इंट्राडे हाई था। देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का राजा था यह स्टॉक और तेजी मिलने के बाद एक बार फिर से नए इन्वेस्टर की रुचि इस स्टॉक में आई क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में गिरावट भी देखने को मिल रही थी।
PC Jeweller Ltd
पीसी ज्वेलर्स के शेयर बजट के दिन 5% की तेजी दिखाते हुए 74 रुपए पर जाकर बंद हुए जो कि इसका अपर सर्किट था और इस स्टॉक का नया हाई 52 वीक का है। 24 जुलाई को अगेन अपर सर्किट लगा और 78 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
Read more – Union Budget 2024 में हुआ बड़ा ऐलान, BHEL Share दिखेगा सीधा असर
Senco Gold Ltd
सेनको गोल्ड के शेयर ने भी अपना जलवा दिखाया और मार्केट की क्लोजिंग के साथ यह 980 रुपए पर बंद हुआ हालांकि 52 वीक हाई इसका 1177.80 रुपए का है वही बजट के दिन 1054 का हाई लगाया था।
Kalyan Jeweller Ltd
आपके शहर में कल्याण ज्वेलर्स अवश्य होगा और यहां फेमस भी है काफी ज्यादा क्योंकि इसके एडवर्टाइज कहीं ना कहीं दिखते हैं और यह स्टॉक पिछले कारोबारी दिन 6% की तेजी दिखाई और 561 रुपए पर पहुंच गया। 24 जुलाई बजट के दूसरे दिन ₹34 की तेजी के साथ मार्केट के खुलने के बाद ही 987 रुपए पर पहुंच गया तकरीबन 6.5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार में बजट के दूसरे दिन भी गोल्ड और डायमंड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली जो कि निवेशकों के लिए अविस्मरणीय पल बना और घरेलू विक्रेताओं को भी इसका फायदा हुआ।
(चेतावनी: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.)