Stocks Khabar; आज की ताजा खबरें कैसे रहेगा मार्केट की चाल!

Top 10 Stocks Khabar: आज शेयर मार्केट की चाल और HDFC Q3 Results के साथ अन्य स्टॉक खबरे जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now

पिछले दिन के मुकाबले आज स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है इसका मुख्य कारण है कि आज लगभग 14 कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं जो मार्केट में तेजी के संकेत दे सकते हैं। और कुछ कंपनियां ऐसी है जिनको नए आर्डर मिले हैं जिसकी वजह से उन स्टॉक में भी रैली देखने को मिलेगी। बाकी निफ़्टी बैंक निफ्टी के सपोर्ट और टारगेट क्या है यह भी हम देखेंगे इस लेख में आईये शुरू करते हैं।

Top 10 Stocks Khabar Today
Top 10 Stocks Khabar Today

कितनी कंपनियों के आएंगे तिमाही रिजल्ट

  1. HDFC Bank
  2. Federal Bank
  3. ICICI Lombard
  4. Himadri Special
  5. Jindal Saw
  6. L&T Technology
  7. ICICI Securities
  8. Goa Carbon
  9. C. E. Info Syst
  10. Lotus Chocolate
  11. Bank of Mah
  12. Newgen Software
  13. Network 18
  14. TV 18 Broadcast
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए 👉 यहाँ क्लिक करें 

FII & DII DATA 

15 जनवरी को FII & DII ने कितने करोड़ का बायिंग और सेलिंग की लिए जानते हैं।

FII & DII DATA 
FII Net Buy₹1085.72cr
DII Net Sell₹820.69cr

Jyoti CNC Automation IPO Listing

WhatsApp Group Join Now

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ का आज लिस्टिंग हो सकता है। यह आईपीओ ₹315 से 331 रुपए पर शेयर के भाव में आया था। निवेशकों के लिए 9 जनवरी 2024 को आईपीओ खुला और 11 जनवरी को आईपीओ बंद हो गया था। इस आईपीओ में अप्लाई किया वह किसकी किस्मत आज खुलेगी आज पता चल जाएगा।

Angel One के तिमाही रिजल्ट में हुआ प्रॉफिट

एंजेल वन के तिमाही रिजल्ट में पिछले तिमाही के मुकाबले इस तिमाही रिजल्ट में अच्छा प्रॉफिट देखा गया। आपको बता दे की Angel one Q3 Results में ₹260.3 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया। यह पिछली तिमाही से लगभग 14% की वृद्धि, राजस्व संचालन 41.5 फ़ीसदी के तेजी के साथ ₹1,059 करोड़ हो गया है।

💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए 👉 यहाँ क्लिक करें 

Goa Carban Meeting

गोवा कार्बन बोर्ड मीटिंग बैठ सकती है, जिसमें फंड जुटाना को लेकर चर्चा की जा सकती है। Goa Carbon Share प्राइस की बात करें तो 603 रुपए इसकी प्राइस है। इसकी फेस वैल्यू ₹10 और 52 week High 618 रुपए है। 15 जनवरी सोमवार को इस स्टॉक की क्लोजिंग 599 पर हुई थी।

Spandana Sphoorty से संबंधित खबर

WhatsApp Group Join Now

इस इस कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2028 तक हम AUM में 26% CAGR की उम्मीद रखते है। आज (16 जनवरी) को Spandana Sphoorty Board Meeting देखने को मिल सकती है। अभी हाल में अनिल सिंघवी जी ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी थी। इस स्टॉक का टारगेट 1040 और 1050 दिया था और साथ में स्टॉप लॉस ₹1000 रखने को बोला था। भविष्य में या स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है इसकी उम्मीद सभी रख रहे हैं।

Sharda Energy & Minerals को कितने का मिला आर्डर

यह मिड कैप स्टॉक के रूप में बहुत ही अच्छी कंपनी है शेयर प्राइस की बात करें तो 247 रुपए पर 15 जनवरी को क्लोजिंग हुई थी इसकी और जैसे ही न्यूज़ मार्केट में आया कि इसको 150 करोड रुपए का आर्डर मिल रहा है। 16 जनवरी को 9:15 पर  ₹253 पर खुलकर ₹260 का हाई लगाते हुए नजर आया।

💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए 👉 यहाँ क्लिक करें 

Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।

Important Information: हम किसी भी प्रकार की Advice और Paid Tips नहीं देते, और किसी भी स्टॉक (Stock) को खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) की सलाह नहीं देते हैं। हम अखबारों और बड़े पब्लिकेशन पर दी गई जानकारी को कलेक्ट करके विस्तार से आपको देते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी हम साझा नहीं करते। ध्यान दे – WhatsApp Group, Telegram Group और Youtube पर भी टिप्स और एडवाइज साझा नहीं करते। हम Option Platform जैसे Nifty, Finnifty, Bank Nifty, Bankex, Midcapnifty और Sensex में Trading करने के लिए Call और Put से संबंधित टिप्स भी साझा नहीं करते है।

Leave a Comment

close button