Today Budget Day: तीन शेयरों में हो सकती है सुनामी तेजी, मिला है ग्रीन संकेत

दोस्तों एक बार फिर से आज देश का आम बजट जोकि Union Budget 2024 के नाम से जाना जाता है। देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) जी पेश करेंगे और वह अपने कार्यकाल का सातवां बजट पेश करेंगे इस बजट में क्या होगा वह तो आने के बाद पता चलेगा। लेकिन शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते से बजट आने के संकेत मिले हुए हैं और Stock Market में उथल-पुथल मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

शेयर बाजार के दिग्गजों का मानना है यदि टैक्स से संबंधित छूट और अन्य खास सेक्टर को टारगेट किया जाता है तो शेयर बाजार में एक तूफानी तेजी के संकेत मिल सकते हैं हालांकि यह संकेत दो दिन पहले ही मिल चुके हैं। जोकि Gift Nifty की तरफ से आने वाले संकेत हैं।

आखिर क्यों हुआ Sensex में भारी गिरावट

यदि हम सेंसेक्स की बात करें तो 22 जुलाई 2024 को शेयर बाजार में 500 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था और इसके पहले भी 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। और अंत तक यह गिरावट दर्ज हुई हालांकि बीच में थोड़ी बहुत रिकवर भी हुई थी लेकिन 102 अंक टूट कर 80,502.08 के लेवल पर बंद हुई।

WhatsApp Group Join Now

Nifty -50 में हुई गिरावट

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 50 में भी गिरावट दर्ज की गई हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव तो लगा ही रहता है लेकिन बजट के समय में हो रही गिरावट निवेशकों को पोजीशन कट करने पर मजबूर कर देती हैं कुछ ऐसा ही देखने को मिला हालांकि बाजार की क्लोजिंग के साथ यह गिरावट डेढ़ सौ अंक से उठकर 21 अंक पर बंद हुई।

बाजार में आ सकती है तेजी ऐसे मिले संकेत

WhatsApp Group Join Now

शेयर बाजार में अपना-अपना राय रखने वाले टीवी एंकर और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है की निर्मला सीतारमण जी के द्वारा पेश किया जाए बजट में एक बार फिर से कुछ खास सेक्टर फोकस में रहेंगे जिसका असर पूरे बाजार में पड़ेगा और जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा निर्मला सीतारमण यदि टैक्स से संबंधित किसी भी प्रकार का योजना या दरों में छूट देने का ऐलान करती हैं तो बाजार में तगड़ा बूस्ट मिल सकता है। वही देश के दिग्गज इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल का कहना है बजट के दिन शेयर बाजार से दूर रहे क्योंकि आपको इसका खामियां जाए भुगतना पड़ सकता है केवल उतना ही पैसा लगे जितना आप रिस्क ले सकें और पैसे लगाने से पहले आप अपने सेक्टर पर रिसर्च करें और अंदर वैल्यू स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखें।

Gift Nifty गिफ्ट देने को है तैयार

जहां एक तरफ बजट पेश होने वाला है और बाजार में गिरावट कुछ सेक्टर में देखी गई वहीं इसी बीच गिफ्ट निफ्टी में 37 अंक की तेजी के साथ मार्केट में अपनी क्लोजिंग दी है और शेयर बाजार के दिग्गज इन्वेस्टर का मानना है यह एक ग्रीन सिग्नल है बाजार में पैसा कमाने का और शेयर बाजार में रुचि रखने वाले सभी इन्वेस्टर भी चकित हैं ऐसी तेजी देखकर लेकिन निवेश करने से पहले संभाल कर और जल्दबाजी न करें।

(Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment

close button