Tata Technologies Listing: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Tata Tech के एक Clint के बारे में जो मुश्किल में है, और उसकी मुश्किल से टाटा टेक आईपीओ के लिस्टिंग पर क्या असर हो सकता है। आप पर क्या असर होगा यदि Tata Tech IPO मैं अप्लाई किया हुआ है तो आइए जानते है। (Tata Tech IPO Latest News, Ipo Details, Market Entry Strategy, Review, Price Details, Market Experts Opinion, Company Background, Pricing Strategy, Lot Size and Offer, Market Outlook, Latest News.)
TATA Technologies Shares Review
TATA Group की कंपनियों में से एक Tata Technologies Share है। जिसकी कमाई का 40% शेयर टाटा ग्रुप के 2 कंपनिया TATA Motors और Jaguar Landlower से आती है। और Top 5 Clients से Revenue लेते हैं। और एक ही जगह से रिवेन्यू लेने का नुकसान यह है, कि अगर किसी एक का परफॉर्मेंस बिगड़ा है तो टाटा टेक का भी परफॉर्मेंस बिगड़ जाएगा।
आइए जानते हैं कैसे देखिए टाटा मोटर्स, जगुआर और लैंड रोवर जब अपने बैड टाइम को थे तब टाटा टेक के लिए भी यह समय सही नहीं था।
लेकिन जब EV का समय आया तो टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर सभी के शेयर्स Stocks Market में धूम मचा दिए।
ऐसे ही एक क्लाइंट मुश्किल में है टाटा टेक का जिसका नाम VINFAST है क्योंकि टाटा टेक का सबसे ज्यादा रिवेन्यू जगुआर लैंड रोवर और टाटा मोटर्स के साथ विन फास्ट से आता है जो टॉप के 5 क्लाइंट में से एक है।
✅आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा मौका! – Latest IPO List
VinFast Share News
VinFast वियतनाम की दिग्गज कंपनियों में से एक है जो की Electric Vehicles कंपनी है, जिसके शेयर्स में प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है।
वियतनाम सबसे बड़े प्राइवेट ग्रुप VinGroup के द्वारा 2017 में शुरुआत की गई। यह ग्लोबल मार्केट में वियतनाम का आने वाला पहला ग्रुप है। कार और स्कूटर बनाने में पहला Ev के उत्पादन में पहला ग्रुप है
इस साल की शुरुआत में कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई करीब 2018 से यह टाटा टेक के क्लाइंट है, नैस्डेक पर यह लिस्टेड है और यह ध्यान रखिएगा और एनालिस्ट के हिसाब से रिलेटेड पार्टी आधारित Ev का जो सेल है कमजोर वैल्यूएशन और कस्टमर का अट्रैक्शन कम होना यह सारी चिंता है। इस कंपनी के लिए क्योंकि एनालिस्ट का मानना यह जो सेगमेंट है, यह कंफर्म क्रिएट कर रहे है।
वहां पर विन फास्ट जुलाई सितंबर तिमाही के लिए अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में जो डॉक्यूमेंट दिए हैं ना उससे पता चलता है कि 2023 के पहले 9 महीने में कंपनी EV बिक्री का एक बड़ा हिस्सा या तो रिलेटेड पार्टी से आया है या इसकी पेरेंट्स कंपनी से जुड़ी संस्था से आया है, यानी घर-घर में ही धंधा चल रहा है।
इस ट्रेड ने बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति के दावे और उसकी क्षमता पर संदेह क्रिएट कर दिया। डेटा से पता चलता है कि इस साल विन फास्ट ने अधिक से अधिक ईवी रिलेटेड पार्टी को बेचे है। जो कंपनी के मॉडल की बाजार में सीमित मांग की ओर इशारा कर रहे हैं।
वहीं पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की पहली छमाही में कंपनी ने कुल 11300 वाहन बेचे है। इनमें से 7100 जीएसएम को बेचे गए जो इसकी पैरेंट कंपनी के नियंत्रण वाली एक वियतनाम में टैक्सी कंपनी है।
घर-घर की कहानी पिछले 6 महीने में अगर कंपनी के शेयर में देखें तो 80% की गिरावट आई है वही अगस्त के बाद से करीब 90% गिर चुका है फिलहाल शेयर की कीमत अपने 22 डॉलर की ईसु प्राइस से नीचे 7 डॉलर पर आ गई है जबकि 52 वीक हाई 93 डॉलर पर शेयर यहां तक आप समझ चुके होंगे कहानी को की किस तरीके से अगर यह कंपनी पर कोई भी बेड इंपैक्ट पड़ता है तो जब पांच कंपनी से रेवेन्यू आ रहा है तो रेवेन्यू इंपैक्ट किस पर आ जाएगा टाटा टेक का रेवेन्यू गिरेगा दिस इस द वन पॉइंट जहां पर अभी मीडिया में यह न्यूज़ सर्कुलेट हो रही है कि भैया इस तरीके से चल रहा है इस तरीके से कहानी ठीक है, तो यह एक नजरिया है जहां पर देखने वाली बात होगी किस तरीके से आगे क्या रिलेट होता है। लेकिन इसमें डरना नहीं होता बल्कि जब हम पैसे लगा रहे हैं तो हमें पता होना होता है क्यों ऐसी बात है।
क्योंकि देखो अगर आप जब विन फास्ट ऑटो के चार्ट पर नजर डालोगे तो इनमें जो गिरावट शुरू हुई है ऐसा नहीं कि आज हुई है इसकी कंपनी में गिरावट 29 अगस्त 2023 से शुरू हो गई थी और इसका टॉप लगा था 28 अगस्त 2023 को और गिरते गिरते अगर हम पिछले पुरी के पूरे एक डेढ़ महीने की बात करें तो पूरे पिछले एक डेढ़ महीने में यह ट्रेड कर रहा है इस 5, 6, 7 डॉलर के आसपास यानी जो आईपीओ में बंपर लिस्टिंग हुई है। दिग्गज इन्वेस्टर की बात करें तो सबको पता है कि विन फास्ट वहीं पर ट्रेड कर रहा है। यानी छुपी हुई बात नहीं है।
यह आप न्यूज़ अभी सुन रहे हो बट छुपी भी बात नहीं है तो अर्थ क्या है कि अब यह चीज आगे कैसे निकाल कर आती है। जब एक क्वार्टर के बाद जब अगले क्वाटर में विन्फास्ट से रेवेन्यू जब टाटा टेक वाले डालेंगे तो वह किस तरीके से रेवेन्यू दिखाएंगे तो वह ध्यान देने वाला मैटर होगा।
Tata Tech IPO Listing Strategy
यहां पर जो हमारी स्ट्रेटजी होनी चाहिए आईपीओ लिस्टिंग के समय में वह हमारी स्ट्रेटजी होनी चाहिए आईपीएल लिस्ट हुआ और हमने लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई किया है तो लिस्ट होने के 15 20 मिनट के बाद बेच दे पहला तरीका या दूसरा तरीका लिस्ट होने के बाद हम Trailing Stop Loss फॉलो करें ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का क्या मतलब मान लीजिए ₹800 में लिफ्ट हुआ हमारा स्टॉपलॉस हो जाना चाहिए 800 के अंदर का 750 फिर वह 850 चला जाए तो हमारे स्टॉप चेंज जो जाय तो इस तरीके से प्रॉफिट सेफ हो जाता है।
यह सबसे करेक्ट तरीका होता है लिस्टिंग गेम का इसमें मुनाफा भी मिला और रिस्क भी खत्म और अब यह बात पर तवज्जो इसलिए दे रहा हूं क्योंकि एक डाटा आपको समझाना बहुत ज्यादा जरूरी है कि अगर आप 2021 में नजर डालोगे तो 66 आईपीओ अराउंड आए उसमें से काफी सारे IPO ने Listing Gain दिया बट अगर आज के समय में नजर डालोगे तो 82% आईपीओ अपनी इश्यू प्राइस के नीचे आ गए। अब समझो कि अगर किसी ने लिस्टिंग भी नहीं लिया तो वह नुकसान में बैठे हैं।
आप 2022 में आ जाओ उस समय भी आईपीओ आए उसे समय के भी आईपीओ की 80 90 परसेंट के करीब आईपीओ अपनी इश्यू प्राइस के नीचे उस समय भी बहुत सारे की लिस्टिंग गेन मिलता है लेकिन लोग लालच में या तो फस जाते हैं या उनको लगता है मैं आज खरीद लेता हूं सही समय पर बेच दूंगा।
आखिर टाटा टेक के आईपीओ में क्या हुआ है आपको डरने की जरूरत क्यों नहीं है क्योंकि ऑलरेडी विन फास्ट एक लंबे टाइम से वैसा ही चल रहा है लिस्टिंग गेन कैसे इंपॉर्टेंट होता है तो आई होप मैंने सारी बातें आपको बता दी कोई भी डाउट हो आप कमेंट में पूछ सकते हैं करके शेयर कीजिए और व्हाट्सएप और टेलीग्राम में आप सभी जुड़ जाइए।
TATA TECH IPO Allotment
TATA TECH IPO की अलॉटमेंट स्टार्ट हो गई है कुछ लोगों के पास मैसेज आने स्टार्ट हो गए हैं । यदि आपने अप्लाई किया है और आपको अगर अलॉट हुआ है तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट गए होंगे ।