टाटा स्टील के दिन लौट आए, जानिए बड़ी खबर; TATA Steel Q3 Result

टाटा स्टील के तिमाही रिजल्ट (TATA Steel Q3 Result) में ₹513.37 करोड का लाभ हुआ। पिछले वर्ष की तिमाही में ₹2,223.84 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा था। इसलिए के माध्यम से आपको टाटा स्टील से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

TATA Steel Q3 Result 

WhatsApp Group Join Now

Contents

25 जनवरी को टाटा स्टील के तिमाही रिजल्ट आए और मार्केट खुलने के बाद स्टॉक में तेजी भी दर्ज की गई लेकिन निवेश को में खुशी की लहर तब दौड़ी जब उनको इस बात का पता चला कि दिसंबर की तिमाही में ₹513.37 करोड का लाभ हुआ। आखिर खुश होना लाजमी है क्योंकि पिछले कई दिनों के बाद आज इस स्टॉक में तेजी देखी गई। पिछले वर्ष के तिमाही रिजल्ट में 2223.84 करोड रुपए का घाटा हुआ था। जिसके कारण निवेशकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

Whatsapp Group में जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें 
TATA Steel Q3 Results: टाटा स्टील के दिन लौट आए
TATA Steel Q3 Results: टाटा स्टील के दिन लौट आए

अन्य खबर – Suzlon Energy के तिमाही रिजल्ट से हुए चौकाने वाले खुलासे

टाटा स्टील के आय में कमी

WhatsApp Group Join Now

टाटा ग्रुप के लगभग सभी कंपनियां के रिजल्ट आ रहे हैं लेकिन टाटा स्टील के तिमाही रिजल्ट आने के बाद पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष टाटा स्टील की आय में कमी देखी गई। कंपनी के तिमाही रिजल्ट में ₹55,311.88 करोड़ अच्छी जो पिछले वर्ष से 3.10 फ़ीसदी कम है। कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया था लेकिन उनके अनुमान के हिसाब से कमी देखी गई। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का अनुमानित मुनाफा 1,687.8 करोड़ रुपये और आय 57,810.7 करोड़ रुपये था।

अन्य खबर – Tata Motors ने लगाई रॉकेट स्पीड, निवेशकों को किया दोगुना मालामाल! 2024 में भी दौड़ेगा शेयर

टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन का बयान

जी बिजनेस, के इंटरव्यू में गुरुवार को तिमाही रिजल्ट आने के बाद हुई बातचीत में टीवी नरेंद्रन (टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक), ने कहा चीन के भू राजनीतिक तनाव जिंसों के दाम को प्रभावित कर रही हैं जिसके कारण परिचालन वातावरण जटिल हो रहा है और आर्थिक नरमी बन रही है। इन चुनौतियों का सामना करते हुए टाटा स्टील ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है और आगे भी देता रहेगा ऐसा उम्मीद जताते हुए कहा है। 

WhatsApp Group Join Now

अन्य खबर – राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 40% की तेजी, जाने कौन सा है। Nazara Technologies Ltd

कंपनी की मजबूत पकड़

भारतीय शेयर बाजार में टाटा ग्रुप का बोलबाला सदैव से रहा है। देखते हुए निवेशक टाटा के नाम पर ही निवेश कर देते हैं मार्केट एक्सपर्ट का मानना है। राष्ट्रीय स्तर के कारोबारी रतन टाटा जी के टाटा ग्रुप की एक मात्र स्टील कंपनी जो आने वाले समय में 6 से 7 कंपनियों के साथ मर्ज होने वाली है ऐसी न्यूज़ सुनने में आ रही है। जिसके कारण इस कंपनी में सभी अपना दांव लगाने का प्रयास कर रहे हैं। टाटा स्टील पिछले मजबूत पकड़ बनाते हुए 34,681.90 करोड रुपए की आय की और पिछले साल की तिमाही की तुलना में 10.29 फ़ीसदी की बढ़त बनाई।

Whatsapp Group में जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें 

TATA Steel Fundamental Analysis

TATA Steel Price (25 January 2024)
Open136.50
Previous Close135.15
High136.50
Low132.00
UC Limit148.65
LC Limit121.65
52 Week High141.25
52 Week Low101.55
Market Cap (Rs. Cr.)1,65,633
Face Value1
All-Time High153.45
All Time Low3.71
20D Avg Volume3,82,73,192
20D Avg Delivery(%)
Book Value Per Share83.83
Dividend Yield2.69%
Whatsapp Group में जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें 

Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।

Important Information: हम किसी भी प्रकार की Advice और Paid Tips नहीं देते, और किसी भी स्टॉक (Stock) को खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) की सलाह नहीं देते हैं। हम अखबारों और बड़े पब्लिकेशन पर दी गई जानकारी को कलेक्ट करके विस्तार से आपको देते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी हम साझा नहीं करते। ध्यान दे – WhatsApp Group, Telegram Group और Youtube पर भी टिप्स और एडवाइज साझा नहीं करते। हम Option Platform जैसे Nifty, Finnifty, Bank Nifty, Bankex, Midcapnifty और Sensex में Trading करने के लिए Call और Put से संबंधित टिप्स भी साझा नहीं करते है।

Leave a Comment

close button