Tata Power Share New Update: सोमवार को रखे नजर, एक्सपर्ट ने दिया बवाल Target

Tata Power Big Deal: दोस्तो, इन दोनों शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ ग्रोथ कर रहे हैं और निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी कंपनी ने जो कि आपकी फेवरेट भी रह चुकी है टाटा पावर (Tata Power) ने 460 मेगावाट की फॉर्म एंड डिस्पेचेबल रिन्यूएबल एनर्जी के साथ समझौता किया है जो की एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Share) के साथ हुआ है। यह समझौता 24 घंटे बिजली सप्लाई करने को लेकर हुआ है। आई विस्तार से जानते हैं आगे की संपूर्ण जानकारी।

TPREL New Project

WhatsApp Group Join Now

टाटा पावर ने बीते कारोबारी दिन बाजार के बंद होने के बाद इस समझौते को लेकर अपने बयान में बताया कि वह यह प्लांट 460 मेगावाट एफडीआरआई से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हुआ और बिजली सप्लाई करने के लिए इंटीग्रेटेड करता है जो कि सोलर, पवन और बैटरी भंडारण से संबंधित है।

TATA Power: Expert created ruckus Target, keep an eye on Monday
TATA Power: एक्सपर्ट ने दिया बवाल Target, सोमवार को रखे नजर

तकरीबन 3000 मिलियन यूनिट बिजली बनकर तैयार होगी और प्रतिवर्ष 2200 मिलियन Kg CO² के उत्सर्जन पर भरपाई करेगी।

TATA Power Share पर पड़ेगा असर

पिछले 6 महीना में लगभग 82.60 फ़ीसदी का रिटर्न देने वाला टाटा पावर एक ऐसी कंपनी है जो निवेशकों को लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिया है यदि किसी निवेशक ने बीते 1 वर्ष पहले निवेश किया होता तो तकरीबन उसको 123.5 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिल चुका होता जो कि म्यूचुअल फंड के मुकाबले बहुत ही बेस्ट है।

WhatsApp Group Join Now

हालांकि बीते कारोबारी दिन स्टॉक में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज की गई और शेर का भाव 454.60 रुपए पर बंद हुआ। 3 में 2024 को यह गिरावट तकरीबन 0.68 फ़ीसदी की हुई थी और इस कंपनी का 52 वीक हाई 464.20 रुपए का है और वहीं यदि लोग की बात करें तो बहुत ही प्यार और शानदार अंक निकाल कर आता है जो कि 199.40 रुपए है।

अन्य ख़बर – Top 20 PSU Stocks जो बन सकते है मल्टीबैगर, क्या आपके पोर्टफ़ोलियो में है!

Defence PSU Stock ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ₹257 का टारगेट एक्सपर्ट ने दिया सलाह!

WhatsApp Group Join Now

Railway PSU Stock बना मल्टीबैगर, 16% की तेजी, जाने टारगेट?

15 दिन में बदल देंगे किस्मत, Top 5 Multi-bagger Stock

WhatsApp group

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment

close button