सुजलॉन एनर्जी को 642 मेगावाट का आर्डर मिलने के बाद Suzlon Share में प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के टारगेट बढ़ा दिया है, आइए जानते हैं नए टारगेट?
कंपनी का प्रर्दशन
हाल ही मिले ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली 1 हफ्ते में 12% की तेजी देखी गई। मार्केट एक्सपर्ट भी इस स्टॉक को लेकर अपनी राय दे रहे हैं और इस स्टॉक में 1 महीने में 19.76% का शानदार रिटर्न दिया है।
आज की खबर – Suzlon Energy के तिमाही रिजल्ट से हुए चौकाने वाले खुलासे
Suzlon Share Price History
आज मार्केट ओपनिंग के साथ-साथ निवेश को ने इसको खरीदने के लिए अपनी बोली लगा दी जिसके कारण इसके वॉल्यूम भी इंक्रीज हुए यही कारण है की स्टॉक में आज दोपहर 2.30 बजे तक 4.11% की तेजी देखी गई।
- 9:15 पर इस स्टॉक की कीमत ₹44.40 थी
- दोपहर के 2:00 तक इसकी कीमत 45.90 रुपए हो गई
- इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 360.71% का रिटर्न दिया है।
- सुजलॉन एनर्जी का टारगेट ₹60 तक का दिया गया है जो की अनुमानित है।
Adani को लगा बड़ा झटका, आज की बड़ी खबर
Market Experts’ Opinion
क्लीन एनर्जी कंपनी, एवरेन से ‘एबीसी‘ से 642 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में तेजी की वजह बताई है मार्केट के धुरंधरों ने साथ ही दूसरा कारण भारत सरकार का योजना जो एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। निवेदक से अनुरोध है यदि आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो आप सतर्कता के साथ निवेश करें और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर ही निवेश करें।
SJVN शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी अपडेट, इन्वेस्टर हुए गदगद
अब होगी बम्फर रैली: GRSE को मिला तगड़ा ऑर्डर, क्या है खबर?
Bajaj Finance ने जारी किया Q3 Results, मुनाफे में आई जबरदस्त उछाल
IRDEA शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी अपडेट, इन्वेस्टर हुए गदगद सुनकर यह खबर!
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: ये Stocks Khabar के विचार नहीं है, यहां पर दी गई सभी जानकारी बड़े पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके आपके परोसी जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य आपको जानकारी पहुंचना है।