Suzlon Energy के तिमाही रिजल्ट से हुए चौकाने वाले खुलासे!

रिन्यूएबल एनर्जी की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy ने FY24 की Q3 Results के नतीजे जारी किए। जिसके कारण शेयर मार्केट में गर्म माहौल बना हुआ है स्टॉक की प्राइस में अपर सर्किट देखने को मिला विस्तार से जानेंगे क्या रहे नतीजे इस लेख के माध्यम से।

Suzlon Share Q3 Results Impact

WhatsApp Group Join Now

Contents

सुजलॉन एनर्जी के क्वार्टर 3 रिजल्ट आने के बाद मार्केट में एक बार फिर से तेजी का माहौल बन गया और स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला मार्केट की क्लोजिंग के साथ इस स्टॉक ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए फिर से गुरुवार को एक बार तेजी देखी गई लेकिन आज मार्केट में थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग हुई और दोपहर के 1:00 बजे इस स्टॉक का प्राइस 48.85 रुपए था। बाकी मार्केट क्लोजिंग के साथ देखते हैं क्या होता है।

अडानी एनर्जी और सर्वोटेक की हुई डील, 90 रुपए है भाव लगेगा जल्द लड़ेगा अपर सर्किट

Suzlon Energy Q3 Results के नतीजे

WhatsApp Group Join Now

सुजलॉन एनर्जी ने अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट आज घोषित किया जिसमें उसके प्रॉफिट में अच्छी बढ़त देखी गई पहले उसका 1464.15 करोड रुपए की आरंग थी जो बढ़कर 1569.71 करोड रुपए हो गई। इसका एक मुख्य कारण रहा भारत में बढ़ती रेनवाल एनर्जी का विजन जो इस स्टॉक में तेजी का कारण रहा।

Suzlon Energy Q3 Results shocking news31jan
Suzlon Energy Q3 Results

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने अपने बयान में बताया “हमने फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में 2023 का समापन एक मजबूत स्तंभ पर किया है।”

SJVN शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी अपडेट, इन्वेस्टर हुए गदगद

Suzlon Group CEO Statement

WhatsApp Group Join Now

कंपनी के सीईओ जेपी जलसानी ने कहा, “हमारी कंपनी और हमारे सर्विस बिजनेस अच्छे परफॉर्मेंस कर रहे हैं हम इस सेक्टर में तेजी के साथ और बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस के साथ एक मजबूत ऑर्गेनाइजेशन बना रहे हैं और अपने प्रयासों पर फोकस कर एक बेहतर ढांचा तैयार कर रहे हैं”

Adani को लगा बड़ा झटका, आज की बड़ी खबर

Suzlon Group के फाइनेंशियल ऑफिसर का बयान

फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में बेहतर रिटर्न देने के साथ-साथ हमने अपनी मार्जिन और नेट प्रॉफिट को भी बढ़ाया है, कैश पोजीशन में हमारा सालाना EBITA के मानदंडों को प्रदर्शन में लगातार सुधार देखा जा रहा है। ऐसा Suzlon Group के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने अपनी बयान में कहा है।

1 thought on “Suzlon Energy के तिमाही रिजल्ट से हुए चौकाने वाले खुलासे!”

Leave a Comment

close button