SJVN Share के निवेशकों को आज (मंगलवार) कुछ राहत की सांस मिली ₹100 के प्राइस से उठकर 115 का हाई लगाने के बाद 108 रुपए पर क्लोजिंग देखने को मिली।
इस एसजेवीएन की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट में कमी देखी गई थी जो 138 करोड रुपए हुआ, पिछले वर्ष 287.42 करोड रुपए था। लेकिन निवेशकों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि एसजेवीएन को 113 करोड़ का नया ठेका मिला है।
शेयर बाजार में गिरावट के क्या कारण है? यह गिरावट कब तक रहेगी?
SJVN Share Price
पिछले तीन दिनों से एसजेवीएन शेयर 170 से 100 का सफर तय करने में ज्यादा समय नहीं लगाया, ठीक उसी प्रकार जैसे एक महीने में यह स्टॉक ऊपर गया था, उसी प्रकार धड़ाम से नीचे गिर गया। लेकिन निवेशकों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि हार्टेक पावर को बिहार के जमुई में सार्वजनिक कार्य हेतु कंपनी से 113 करोड़ का ठेका मिला है।
Yes Bank का हुआ पर्दाफाश, SBI के बयान ने पलटा खेल!
हार्टेक पावर से एसजेवीएन को 113 करोड़ का ठेका
हार्टेक पावर ने बताया कि इस परियोजना में एक 132 केवी सब-स्टेशन से जुड़े 75 मेगावाट (एसी) सौर पीवी पावर प्लांट के विकास, क्रियान्वयन, और रख-रखाव को शामिल किया गया है। कंपनी के सीईओ संजीव गुप्ता ने कहा कि हमारी विशेषज्ञता और समर्पण से हम जमुई में 75 मेगावाट सौर परियोजना के सफल कार्यान्वयन और बिना किसी रुकावट के संचालन को सुनिश्चित करेंगे। हार्टेक पॉवर, हार्टेक ग्रुप की एक शाखा, भारत की पावर प्लांट क्षेत्र में शीर्ष EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों में से एक है।
शेयर बाजार में गिरावट के क्या कारण है? यह गिरावट कब तक रहेगी?
SJVN Share Target Price
3 दिन में 40% की गिरावट के साथ एसजेवीएन शेयर ने 100 रुपए कर लो तेरा फरवरी को लगा दिया लेकिन मार्केट की क्लोजिंग 108.15 रुपए हुई और मार्केट एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि यह गिरावट प्रॉफिट बुकिंग की वजह से हुई और शेयर मार्केट में गिरावट के कारण लोगों ने अपने पैसे निकाल लिए कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी को नए ऑर्डर मिलने के बाद इसका प्राइस 170 रुपए के आसपास दोबारा पहुंच सकता है अगले कुछ दिनों में ऐसा अनुमान है बाकी अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो खुद से रिसर्च करें और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर ही निवेश करें।
SJVN Share में 20% की गिरावट, अब क्या करे निवेशक?
Waaree को मिला ₹547.5 करोड़ का ऑर्डर, मार्केट एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, बड़ी खबर!
पेनी स्टॉक Yes Bank में कल से होगी भयंकर तेजी, जाने टारगेट?
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |