मंगलवार को होगी ब्लॉक डील, क्या है आप तैयार, CG Power Share News

दोस्तों, इन दोनों शेयर बाजार में उठा पटक देखने को मिल रही है और इसी बीच सोमवार यानी कि आज मार्केट बंद है और कुछ ऐसी अफवाहें उड़ती हुई आ रही हैं कि सीजी पावर (CG Power Share) में 21 मई को एक ब्लॉक डील होने जा रही है जो की एक विदेशी व्यापारी के माध्यम से संपन्न होगी। इस रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी के विषय में विस्तार से जानेंगे यदि आप पहली बार आए हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन कीजिए ताकि आपको शेयर बाजार से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले पहुंचे।

CG Power Share Block Deal

WhatsApp Group Join Now

CG Power Share मैं इन दोनों हलचल देखने को मिल रही है और यह और भी ज्यादा तेज हो जाएगी 21 में यानी कि कल मंगलवार को एक विदेशी निवेशक ने तकरीबन 425 करोड रुपए के शेयर बेचने का फैसला किया है। जो की यह न्यूज़ सीएनबीसी आवाज के माध्यम से बताई गई है।

मौजूदा जानकारी के मुताबिक कोटक सिक्योरिटीज FII के इस दिल में अपना अहम भूमिका अदा करने वाला है और तकरीबन दो से तीन फ़ीसदी डिस्काउंट पर यह डील संपन्न हो सकती है।

Block deal will be held on Tuesday, are you ready, CG Power Share News
मंगलवार को होगी ब्लॉक डील, क्या है आप तैयार, CG Power Share News

CG Power Share Performance

बीते एक वर्ष में तकरीबन कंपनी ने 87.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया था वहीं यदि 2024 की बात करें तो कंपनी ने तकरीबन अभी तक 47.46 फ़ीसदी का रिटर्न दे दिया है वहीं बीते स्पेशल डे कारोबारी दिन 18 मई को तकरीबन 5.3 फ़ीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई थी।

WhatsApp Group Join Now

अन्य खबर – Defence PSU Stock BEL; बजट 2024 से पहले धमाकेदार रिटर्न!

तिमाही नतीजे

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन का अभी हाल में मार्च तिमाही रिजल्ट आया जिसमें तकरीबन 233 करोड रुपए का मुनाफा घटकर हुआ। वहीं पिछले तिमाही के रिजल्ट में तकरीबन 426.5 करोड रुपए का जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया गया था। बाकी 2024 में कंपनी का मुनाफा 1427 करोड रुपए और पिछले वर्ष 962.97 करोड रुपए का था।

कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष 7040.30 करोड रुपए की थी वहीं इस वर्ष आया में बढ़ोतरी दर्ज की गई जो 81 52.5 करोड रुपए की थी।

WhatsApp group
WhatsApp Group Join Now

चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।

Leave a Comment

close button