डिविडेंड देने का फैसला किया SBI स्टॉक ने, जानिए रिकॉर्ड डेट

दोस्तों, यदि आपके पास एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के शेयरधारक है तो आपको आने वाले कुछ दिनों में आपके खाते में डिविडेंड पहुंच जाएगा। 10 मार्च 2024 को एसबीआई में स्टॉक मार्केट को सूचित करते हुए बताया कि उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने अंतरिम बजट की मंजूरी देती है।

Details

WhatsApp Group Join Now

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अचानक दोपहर के 2:30 से 3:30 तक बोर्ड बैठक की और यह बात 10 मार्च 2024 की है और बीएसई को जानकारी दी की हमने अंतरिम बजट 2023-24 की मंजूरी दे दी है. जितने भी शेयर धारक हैं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के उनको ₹10 के फेस वैल्यू के शेयर पर तकरीबन 2.07 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा जो की लगभग 27 फ़ीसदी है।

यह भी पढ़े – ₹45 का यह शेयर, होली से पहले देगा 10 पर 20 Bonus Share, जानिए रिकॉर्ड डेट

Record Date

जितने भी शेयर धारक हैं उन सभी के खाते में डिविडेंड का भुगतान 8 अप्रैल 2024 तक हो जाएगा या फिर उससे पहले भी हो सकता है। क्योंकि SBI Life Insurance ने 16 मार्च 2024 को डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय किया है।

SBI Life insurance decided to give dividend know the record date
डिविडेंड देने का फैसला किया SBI Life insurance ने, जानिए रिकॉर्ड डेट

Performance

WhatsApp Group Join Now

11 मार्च 2024 यानी कि आज शेयर बाजार खुलेगा और पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने Bank FD से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मेरे कहने का तात्पर्य है कंपनी ने 6 महीने में 12 फ़ीसदी का रिटर्न दिया। कुछ कंपनियां जैसे लोन (Loan) देने के लिए 12% लेती है ठीक उसी प्रकार से इसने रिटर्न दिया है यदि 1 साल की बात करें तो 34 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को पोर्टफोलियो में चार चांद लगाया है।

  • 47 फ़ीसदी का रिटर्न 2 साल में दिया है।
  • 151172.84 करोड रुपए का मार्केट कैप इस कंपनी का है।
  • कंपनी का 52 वीक हाई 1571.55 का है।
  • कंपनी ने अपना 52 वीक लो 1039.5 का बनाया है।
  • महाशिवरात्रि से 1 दिन पहले शेयर बाजार बंद होने के समय पर इस स्टॉक की कीमत 1509.65 रुपए थी।

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। हम निवेश की सलाह नहीं देते, निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श में)

WhatsApp चैनल ज्वाइन करने के लिए – यहां क्लिक करे

Leave a Comment

close button