RVNL Share Price: दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से हो रही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन रेलवे सेक्टर के स्टॉक तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसमें से रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share) भी शामिल है। हाल में ही इस कंपनी को 2 बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है, यदि ये दोनो ऑर्डर रेलवे विकास निगम को मिल जाते हैं तो आने वाले समय में स्टॉक एक बार फिर से तेजी के साथ शेयर बाजार में निवेश को के पोर्टफोलियो को डबल करेगा।
Order Details
Railway PSU Stock रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) कोई तकरीबन 386 करोड रुपए के 2 प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं जो की L1 बिडर है. जिससे शेयर बाजार में रेल विकास निगम के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 270 फ़ीसदी का रिटर्न निवेश को दिया है।
अन्य खबर – ये 2 Penny Stocks बना सकते हैं आपको करोड़पति – अब जानिए कौन से शेयर हैं!
अभी हाल में पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है जो 4.2519 किलोमीटर एलिवेटेड पुल का ऑर्डर जो 130 हफ्तों में पूरा करना है और दूसरा महाराष्ट्र से मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा 339 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है।
RVNL Share Price
पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक ने निवेशकों को 270 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं अगर 2 साल की बात करें तो लगभग निवेशकों के पैसे को 650 फ़ीसदी कर दिया है। यदि किसी इन्वेस्टर नहीं इस स्टॉक में 3 महीने पहले वह 6 महीने पहले भी निवेश किया होता तो उसको क्रमशः 38% और 45% का मुनाफा हो गया होता। RVNL Share Price में आज भी जीरो पॉइंट 0.81% की गिरावट हुई और 243.45 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 51343 करोड रुपए का है।
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)