Railway PSU Stock में भारी उछाल, 1 साल में 70% रिटर्न मिला Tata Group से बड़ा ऑर्डर

Railway PSU Stocks: मोदी सरकार 3.0 के वापसी के बाद एक बार फिर से बाजार में तेजी देखने को मिली, इस बाजार के ऊपर चढ़ा में रेलवे पीएसयू स्टॉक राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बीते कारोबारी दिन यह स्टॉक 1.81 फ़ीसदी के तेजी के साथ 658.40 रुपए पर बंद हुए स्टॉक में तेजी आने का कारण टाटा ग्रुप (Tata Group) के माध्यम से मिला एक बड़ा ऑर्डर है।

RITES Order Details

WhatsApp Group Join Now

Railway PSU Stock RITES को टाटा ग्रुप की स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) कलिंगा नगर से लेटर ऑफ अवार्ड लोको हायरिंग के लिए मिला। कंपनी को ऑपरेशन और मेंटेनेंस का कार्य 39.63 करोड रुपए लोको हायरिंग के लिए मिला साथ ही ऑर्डर कंप्लीट करने का समय 20 अप्रैल 2027 तक का है।

Read More – Ireda Stock Prediction: मोदी सरकार 3.0 का जबरदस्त फायदा मिलेगा, निवेशकों की किस्मत चमकी

RITES Share Price History

रेलवे सेक्टर का पीएसयू स्टॉक पिछले 2 साल में 146 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है वहीं यदि 1 साल की बात करें तो 70% का रिटर्न देने वाला बना है। यदि किसी इन्वेस्टर ने दो हफ्ते पहले इस स्टॉक में निवेश किया होता तो उसको अब तक 11 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका होता और एक हफ्ते में 7% का रिटर्न उसके पोर्टफोलियो में होता है। यदि निवेशक ने कुछ समय पूर्व यानी की 6 महीने पहले निवेश किया होता तो उसको 35 फ़ीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिलता वहीं 2024 में अब तक 30 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

WhatsApp group
WhatsApp Group Join Now

(चेतावनी: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)

Leave a Comment

close button