दोस्तो, शुक्रवार के दिन बाजार में तेजी देखी गई और कुछ शेयर ऐसे रहे, जिनमें अपर सर्किट देखने को मिला उसी में से एक Vallabh Steel Share था। इस स्टॉक की भारी डिमांड रही और यह पेनी स्टॉक आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी वल्लभ स्टील का शेयर है। Vallabh Steel Share Price 7.98 रुपए के स्तर पर पहुंच गया और यह 52 वीक हाई से थोड़ा कम है।
Vallabh Steel Share Price
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को स्टील सेक्टर के इस Penny Stock को खरीदने का मेला लगा और मार्केट की क्लोजिंग 7.26 पर हुई। लेकिन शुक्रवार के दिन भी यह भीड़ कम नहीं हुई और 10 फ़ीसदी की तेजी के साथ Vallabh Steel Share का भाव 7.98 रुपए पर पहुंच गया। 26 सितंबर 2023 को इस स्टॉक ने अपना 52 week high 9.11 रुपए को टच किया था वही इसका 52 week low 4.43 रुपए का अब भी बना हुआ है।
सरकारी कांट्रेक्ट मिला Adani Realty को, कल मार्केट में होगी बवाल तेजी!
Vallabh Steel Share Q3 Results
अभी हाल में ही इसके तिमाही रिजल्ट आए और तिमाही रिजल्ट में इस स्टॉक को 0.43 करोड रुपए का घाटा देखने को मिला था। इस वर्ष के तिमाही रिजल्ट में पिछले वर्ष की अवधि के मुकाबले 3.26 करोड रुपए का घाट दर्ज किया था। वल्लभ स्टील बनी ने अपने सेल्स रिपोर्ट को पब्लिकली अलाउंस नहीं किया।
1 शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड साथ 4 बोनस शेयर, Taparia Tools बना गेम चेंजर?
Market Experts’ Opinions
शेयर मार्केट के दिग्गजों ने ऐसी स्टॉक को लेकर ज्यादा बुलिष नहीं नजर आ रहे हैं और उनका मानना यह है कि यह एक बाजार में आई तेजी का मोहरा है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हो रही गिरावट के बाद बाजार ने गुरुवार से संभालता शुरू किया और शुक्रवार के भी अपनी तेजी दिखाते हुए सेंसेक्स 376 अंक और निफ्टी 22000 के स्तर को पार करने में सफल रहा। जिसके कारण कुछ निवेशकों की ध्यान इस स्टॉक में आया और उन्होंने इसको बाय करना शुरू किया पेनी स्टॉक के नजरिया से बाकी यदि आप स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें।
₹1 का शेयर जो निवेशकों को बना रहा करोड़पति, तिमाही नतीजों ने मचाया धमाल!
Adani Green Energy निवेशकों के लिए बड़ी खबर, मिला 551 MW का ऑर्डर, एक्सपर्ट ने बढ़ाया टारगेट!
Adani Group का यह शेयर ₹3800 जाएगा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीद की सलाह।
1 शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड साथ 4 बोनस शेयर, Taparia Tools बना गेम चेंजर?
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |