Ram Mandir की Pran Pratishtha आज होनी है और यह संपन्न होगी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो अभी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं।
सैकड़ो वर्षों से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चाएं चल रही थी लेकिन 528 साल के बाद आज 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त पर संपन्न होने जा रहा है। जो Pradhan Mantri Narendra Modi जी के द्वारा संपन्न होगी। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पर स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेल पटेल के द्वारा और यह सभी निकल चुके हैं। अयोध्या मंदिर की तरफ क्योंकि शुभ मुहूर्त पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जो विगत वर्षों के बाद आज वह मुहूर्त आया हुआ है।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
pran pratishtha के लिए रवाना हुआ PM NARENDRA Modi का फिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा होना है और उनका काफिला महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या से रवाना हो चुका है। लगभग 10:45 पर रवाना हुआ और 11:00 तक पहुंच जाएगी। मुख्य अजमान के रूप में नरेंद्र मोदी जी का स्वागत अयोध्या में हो रहा है जो आंनदीबेल पटेल और योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। लगभग 10:35 पर पीएम नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पर पहुंचे थे और वहां से वह निकल चुके हैं।
कौन कौन आया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने से पहले जिनको निमंत्रण मिला था वह सभी आ चुके हैं और कुछ लोग आ रहे हैं। आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस अद्वितीय पर को देखने के लिए दुनिया भर के तमाम नेता राजनेता और देश की जनता पहुंची हुई है। मंदिर परिषद के अंदर इस समय देश और दुनिया की सबसे बड़ी शख्सियत चाहे वह फिल्म जगत की हूं या फिर राजनीति की हूं सभी पहुंच चुकी हैं केवल विपक्षी पार्टियों को छोड़कर जिनमें से कुछ पार्टियों के नेता आए हुए हैं बाकी कुछ नहीं आए हुए हैं। अभी तक मिली खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी, अनूप जलोटा, कंगना राणावत, विवेक ओबरॉय जो फिल्म जगत और व्यापार जगत से संबंधित है वह सभी आ चुके हैं।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
Adani Airtel Deal होते ही आया Airtel का आईपीओ, जानिए बड़ी खबर! Bharti Hexacom IPO News
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का समय
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का जो समय निर्धारित किया गया है वह समय 12:15 है। इस प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अजमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा होगा और देश और दुनिया भर की सभी न्यूज वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा जो लोग नहीं पहुंच पाए हैं वह घर से। Ram Mandir से हो रही लाइव प्राण प्रतिष्ठा देख पाएंगे।
ये क्या हो गया IRFC Share में, निवेशक परेशान!
जैकी श्रॉफ ने क्या कहा
फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ जो कई दिनों से अयोध्या में मौजूद हैं उन्होंने बताया जो भी आ रहे हैं वह सब प्रभु राम के बुलाई ही आ रहे हैं और सभी को जूते और चप्पल बाहर ही निकाल कर आना चाहिए क्योंकि यह राम मंदिर नहीं हमारे रामलला का दरबार है।
हालांकि अभी तक कोई जानकारी मिली नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का काफिला बाय रोड आएगा या फिर हेलीकॉप्टर से आएगा क्योंकि अगर देश का प्रधानमंत्री कहीं भी जाता है तो उसके दो से तीन रोड डिसाइड किया जाते हैं और अगले कुछ समय में हम आपको अपडेट करेंगे कि माननीय नरेंद्र मोदी जी का काफिला कब और कितने समय अयोध्या राम मंदिर परिषद में पहुंचा तो बने रहिए हमारे साथ और जुड़े रहिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से मिलते हैं कुछ समय के बाद क्योंकि ताजा खबरें सिर्फ Stock Khabar के साथ।
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
Very good news