Penny Stock: मंगलवार को यूनियन बजट निर्मला सीतारमण जी ने पेश किया जिसमें उन्होंने एजुकेशन को भी फोकस करते हुए बड़ा ऐलान किया। जिसके कारण से IEC Education Ltd के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और स्टॉक का भाव 10% के अपर सर्किट के साथ 3.52 रुपए पर पहुंच गया। यह आम बजट (Budget 2024) शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कहानी राहत की शांति तो कहीं लुटिया डूबा दी।
23 जुलाई 2024 इतिहास के पन्नों में एक बार फिर से दर्ज किया जाएगा क्योंकि जैसे ही निर्मला सीतारमण एजुकेशन से संबंधित भाषण देना शुरू किया वैसे ही शेयर बाजार में एजुकेशन से रिलेटेड शेयर भागने शुरू हुई और अन्य सेक्टर के शेयर गिरने शुरू हुए। जैसे किसी मझधार में नव अटक गई हो वही हाल रहा शेयर बाजार का लेकिन इसी बीच IEC Education Share में अपर सर्किट लगा और निवेशकों की झोली पैसों से भर गई पिछले 5 दिन में यह स्टॉक तकरीबन 62.26 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और निवेशकों के पैसे को एक महीने में डबल कर दिया है।
करीब 1 महीने पहले इस स्टॉक का भाव 1.77 रुपए था और बजट के दौरान हुए ऐलान के बाद 10% ऊपर सर्किट लगा और शेयर फिर से उड़ने लगा आईए जानते हैं तेजी की वजह क्या थी।
IEC Education Share News
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने यह सातवां बजट पेश किया अपने कार्यकाल में इन्होंने इस बजट में एजुकेशन से संबंधित कुछ घोषणाएं की जिनमें से हाई एजुकेशन के लिए जो संस्थाएं भारत में मौजूद हैं उनको और स्टूडेंट को करीब 10 लख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Union Budget 2024 में हुआ बड़ा ऐलान, BHEL Share दिखेगा सीधा असर
यही कारण था कि शिक्षा क्षेत्र के जगत का जुड़ा यह शहर IES Education Ltd अपने रंग में रंग गया और शेयर बाजार में तेजी की तरफ रुख किया।
कौशल विकास और शिक्षा पर दिया ध्यान
वित्त मंत्री ने शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट में कहा “मैं शिक्षा की जगत में उच्च शिक्षा हेतु वार्षिक 3% ब्याज दर का ई-वाउचर के जरिए छूट दी जाएगी जो की 1 लाख स्टूडेंट्स को दिया जाएगा यह Loan 10 लाख रुपए तक का होना चाहिए। गरीब, मजदूर, किसान और महिलाओं को ध्यान में रखकर यह एलान किया।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)