KPI Green Energy को मिला 50 MW का ऑर्डर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह!

KPI Green Energy Share News: दोस्तों, आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली एनर्जी सेक्टर के इस दिग्गज कंपनी के स्टॉक में, दरअसल तेजी का कारण गुजरात ऊर्जा विकास निगम के द्वारा मिले एक प्रोजेक्ट से है। आई विस्तार से चर्चा करते हैं।

KPI Green Energy Share

WhatsApp Group Join Now

Contents

इन दोनों शेयर मार्केट में हो रही गिरावट का शिकार यह भी हुआ था, लेकिन कोई ग्रीन एनर्जी के शेयर में तेजी तब देखी गई, जब गुजरा ऊर्जा विकास निगम के द्वारा एक प्रोजेक्ट मिला। शुक्रवार को मार्केट ओपनिंग के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली जो की चार प्रतिशत से अधिक की थी। लेकिन कुछ समय के अंतराल के बाद प्रॉफिट बुकिंग नजर आई और मार्केट की क्लोजिंग 2.43 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 1452.75 पर हुई।

KPI Green Energy gets 50 MW order expert advises to buy
KPI Green Energy को मिला 50 MW का ऑर्डर, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह!

Order Details

केपीआइ ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को गुजरात ऊर्जा विकास निगम के द्वारा विंड सोलर पावर प्रोजेक्ट का आर्डर मिला जो की 50 मेगावाट का था। 14 मार्च, गुरुवार को कंपनी को या आर्डर मिल चुका था, हालांकि मार्केट से आई न्यूज़ में यह टेंडर 500 मेगावाट ग्रीनशु ऑप्शन के साथ हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट 500 मेगावाट के विकास के लिए था।

WhatsApp Group Join Now

Read More – Top 20 PSU Stocks जो बन सकते है मल्टीबैगर, क्या आपके पोर्टफ़ोलियो में है!

Performance

पिछले 2 साल में KPI Green Energy Share ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है यदि हम परसेंटेज में रिटर्न का आकलन करें तो तकरीबन 847 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। यदि 1 साल की बात करें तो किसी निवेशक ने पिछले वर्ष जनवरी या फरवरी के महीने में निवेश किया होता तो आज तकरीबन उसको 384 फ़ीसदी का तूफानी तेजी के साथ रिटर्न मिलता। हालांकि आज या स्टॉक थोड़ा गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन 26 फरवरी को इस स्टॉक ने अपना ऑल टाइम हाई भी टच किया था जो की 1895.95 का था।

Q3 Results

KPI Green Energy Q3 Results में तकरीबन 50.60 फ़ीसदी प्रॉफिट हुआ था जो की लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में तकरीबन 330 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ।

WhatsApp group
WhatsApp Group Join Now

रेलवे सेक्टर के Top 5 Railway Stocks जो बना देंगे करोड़पति, जानिए बडी खबर

(चेतावनी: शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है।)

Leave a Comment

close button