Suzlon Energy का जाने अगला टारगेट, हुई ब्लॉक डील जाने डिटेल्स

Suzlon Energy: शेयर बाजार में अपना जलवा दिखाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी जो की विंड टरबाइन बनाने का कार्य करती है। इसके नतीजे हाल में आए हैं और यह लगातार अपर सर्किट पर अपर सर्किट लग रही है ऐसा दूसरी दफा है जब निवेशकों की रोज सुजलॉन शेयर (Suzlon Share) में आई है।

WhatsApp Group Join Now

निवेशकों को इस स्टॉक ने इस वर्ष 60 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है. अभी तक और यदि इस महीने की बात करें तो करीब 15% का रिटर्न अभी तक मिल चुका है। सुजलॉन शेयर का टारगेट प्राइस 64 रुपए का था जो अब 73 रुपए हो गया है जो ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से बताया गया। जो एक या दो दिन में टच कर सकता है। बाकी आज स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगने के बाद 60.61 रुपए पर बंद हुआ।

Suzlon Energy Block Deal

आज 0.3% फ़ीसदी की होल्डिंग किसी कंपनी के जरिए ब्लॉक डील के अंतर्गत करीब 227 करोड रुपए की संपन्न हुई है। तकरीबन 3.8 करोड़ शेरों का लेन-देन 60 रुपए प्रति शेयर के मुताबिक हुआ है। हालांकि यह न्यूज़ अभी सत्यापित नहीं हुई है और ना ही खुलासा हुआ है ऐसा न्यूज़ चैनल और अखबारो का मानना है।

Know the next target of Suzlon Energy, block deal has been done, know the details
Suzlon Energy का जाने अगला टारगेट, हुई ब्लॉक डील जाने डिटेल्स
WhatsApp Group Join Now

Read More – Penny Stock में लगा 20% का अपर सर्किट: Alok Industries Share News

Suzlon Energy तिमाही रिजल्ट

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले तिमाही के मुताबिक इस वर्ष 200% की बढ़ोतरी की है करीब 302 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, और रेवेन्यू 50% अधिक हुआ जो की 216 करोड रुपए का है और कंपनी ने अपने ऑल टाइम हाई को भी टच कर चुकी है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ती रहेगी और सुजलॉन एनर्जी करीब 17.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्जिन बढ़ा चुका है और आने वाले कुछ महीनो में यह 18 फ़ीसदी तक रखना चाहती है।

सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक

करीब 3.8 गीगावॉट का ऑर्डर बुक जून तिमाही में था और यह हिमांशु मोदी के मुताबिक आने वाले डेढ़ से 2 वर्षों में इन ऑर्डर्स की डिलीवरी करनी है।

WhatsApp Group Join Now

Read More – Infrastructure Sector को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इन शेयरों को होगा फायदा, 18000km का रोड प्रति वर्ष बनाने का प्लान

शेरहोल्डर्स की हिस्सेदारी

सुजलॉन एनर्जी के शेरहोल्डर्स की बात करें तो हाल में आए नतीजे से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है जिसमें छोटे निवेशक की संख्या कम होती नजर आ रही है जो की₹200000 के निवेश करने वाले निवेशक हैं। पहले छोटे निवेशक की संख्या करीब 43 लाख थी अब 41.43 लाख हो चुकी है। यह आंकड़ा करीब कंपनी के शेयर होल्डिंग में 26 फ़ीसदी के करीब थी लेकिन किसी कारणवश निवेशकों को अपने होल्डिंग को घटाना पड़ा या हो सकता है कि यह प्रॉफिट बुकिंग का नतीजा हो।

Read More – Ireda Stock Prediction: मोदी सरकार 3.0 का जबरदस्त फायदा मिलेगा, निवेशकों की किस्मत चमकी

बाकी यदि फॉरेन इन्वेस्टर की बात करें तो उनकी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी नजर आई है जो की 19.87 फ़ीसदी से बढ़कर करीब 21.53 प्रतिशत हो गई है जो कि पहले से 3.82% अधिक है।

(Disclaimer: निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें. यहां पर निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है।)

Leave a Comment

close button