इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC Share) कर पिछले बजट के दिन के बाद से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं और यह आज तीसरा दिन है जो की आईआरएफसी शेयर को 229 से 182 रुपए पर लेकर आए।
जहां स्टॉक पिछले 1 महीने से तेजी दिख रहा था वही अचानक से भारी गिरावट देखी गई जो कि पिछले 3 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जिससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इससे पहले भी शेयर बाजार में IRFC Share गिरावट दर्ज की गई थी जो की 10 दिन चली थी वह 15 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021 का समय था।
IRFC Share Big Fall
बीते कारोबारी सफल में या स्टॉक 229 रुपय के भाव पर रेट कर रहा था और ऐसा पहली बार हुआ कि स्टॉक अचानक से 17% से ज्यादा की गिरावट कर चुका है पिछले दो महीनों की हुई बढ़त एक दिन में सफाचट कर चुका है।
मार्केट में रुचि रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है की स्टॉक अभी थोड़ी बहुत और गिरावट दे सकता है क्योंकि जो टाइम हाई होने के बाद इसने प्रॉफिट बुकिंग के साथ नए इन्वेस्टर को मौका दिया है और मौजूदा हालात को देखते हुए थोड़ी बहुत और गिरावट पर इस स्टॉक में निवेश करना उचित रहेगा।
Read More – PC Jeweller Share बना मल्टीबैगर
Returns so far IRFC Share
बीते कुछ महीनो में स्टॉक ने अपने निवेशकों को झोली भरकर रिटर्न दिया है यदि कंपनी की बात करें तो वर्ष 2024 में करीब 85 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया वहीं कंपनी पिछले 1 साल में निवेशकों के पैसे को 440 फ़ीसदी बढ़ा चुका है। हाल में हुई गिरावट के कारण स्टॉक 17 फ़ीसदी गिर चुका है नहीं तो यह जुलाई के महीने में करीब 8 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था।
Read More – पेनी स्टॉक को मिला Budget का फायदा, 1 महीने में पैसा डबल 1 रुपए का था शेयर
Shareholder pattern
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के शेरहोल्डर्स पैटर्न की बात करें तो हाल में आए जून तिमाही में कंपनी के तकरीबन 5.79 लाख शेयर धारक छोटे थे लेकिन आए नए आंकड़े के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक हो गई है। बल्कि कुछ समय पूर्व करीब 44 लाख शेयर धारक मौजूद थे।
Mutual fund holding
कंपनी के इन्वेस्टर में म्युचुअल फंड की एक अहम भूमिका है जो की जून की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए अब 0.55 फ़ीसदी कर दी है जो कि पहले 0.18 फ़ीसदी थी। वहीं यदि कंपनी के विदेशी इन्वेस्टर की बात करें तो इस समय करीब 1.11 फ़ीसदी बनी हुई है। वहीं सरकार के इन्वेस्टमेंट की बात करें तो करीब 83 फ़ीसदी की इन्वेस्टमेंट गवर्नमेंट की बनी हुई है।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)