केंद्र में मोदी सरकार 3.0 के वापसी के बाद एक बार फिर से निवेशकों के बीच गर्म गर्मी का माहौल बन गया है और सबसे ज्यादा फायदा एनर्जी सेक्टर के स्टॉक को मिलने वाला है जिनमें से IREDA Share एक अहम भूमिका निभा रहा है। आज मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक में 1.50 फ़ीसदी की तेजी दिखाई और 52 वीक हाई 214.280 रुपए से लगभग 37 रुपए कम पर बंद हुआ। आने वाले समय में स्टॉक का क्या टारगेट निकाल कर आने वाला है और निवेशक को कहां तक होल्ड करना चाहिए लिए जानते हैं।
Ireda Q3 Results
मार्च 2024 के तिमाही में Ireda Share को जबरदस्त मुनाफा मिला जो की 337.4 करोड रुपए का था, जो पिछले वर्ष 253.6 करोड रुपए की तुलना में अधिक था। केंद्र सरकार में मोदी 3.0 आने के बाद अब रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर और तेजी से विस्तार करेंगे और आगे चलकर और भी अच्छा मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है।
Ireda Share Prediction
शेयर बाजार के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट राजेश सातपुते ने इस स्टॉक को लेकर भविष्यवाणी की है और कहां है आने वाले समय में यह स्टॉक 230 से 240 रुपए के भाव को दिखा सकता है। हाल में ही शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को में चुनाव के समय जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और आए नए निवेशकों को मौका भी अच्छा मिला दाव लगाने का बाकी 240 रुपए तक का भाव जल्द दिखा सकता है।
Read More: Defence PSU Stock BEL; बजट 2024 से पहले धमाकेदार रिटर्न!
Defence PSU Stock ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ₹257 का टारगेट एक्सपर्ट ने दिया सलाह!
15 दिन में बदल देंगे किस्मत, Top 5 Multi-bagger Stock
चेतावनी:- यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है| निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
1 thought on “Ireda Stock Prediction: मोदी सरकार 3.0 का जबरदस्त फायदा मिलेगा, निवेशकों की किस्मत चमकी”