IREDA Share: क्यों हो रही गिरावट? आखिर कब लौटेंगे दिन!

हाल में ही आई रिन्यूएबल एनर्जी की दिग्गज कंपनी IREDA मैं निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में उतर और चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके कारण से नए इन्वेस्टर भी इस स्टॉक में अपनी पोजीशन बनाने के लिए कंफ्यूज हो रहे हैं। आखिर कब या हलचल रहेगी? कब नए इन्वेस्टर और पुराने इन्वेस्टर के दिन लौटेंगे लिए जानते हैं इस स्टॉक (IREDA Share) के विषय में आखिर आगे क्या होने वाला है।

Today Share Price

WhatsApp Group Join Now

महीने के अंतिम दिन थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिली लेकिन आज पॉजिटिव में क्लोजिंग हुई। पिछले दिन के मुकाबले आज एक फीसदी की तेजी देखी गई, फोर स्ट्रोक का भाव ₹150 पर बंद हुआ जो पिछले दिन 149 रुपए पर था अभी हाल में आई न्यूज के कारण निवेशकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।

Performance

इरेडा इन्वेस्टर के लिए बहुत ही कठिन या सप्ताह बीता क्योंकि एक दिन तेजी देखने को मिलती है तो 1 दिन गिरावट आज इस स्टॉक में ढाई फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

  • आज 156.80 रुपए पर स्टॉक का भाव खुलता है और 158.50 रुपए का हाई लगता है।
  • पिछले दिन इस स्टॉक की प्राइस 146 पर खुली थी और 154 पर बंद हुई थी।
  • आज दोपहर करीब 2:00 बजे इस स्टॉक का भाव 152 रुपए था।
  • अभी इस स्टॉक में गिरावट देखी जा सकती है क्योंकि कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को लेकर अपनी राय दी है।
  • अभी हाल में इरेडा इन्वेस्टर के लिए बड़ी खबर आई थी जिसके कारण से कुछ दिनों तक तेजी देखी गई थी।

IREDA Share Target Price

देश के दिग्गज ब्रोकरेज फॉर्म और कुछ टीवी एंकरों ने इस स्टॉक को लेकर अपनी अपनी राय दी है कुछ का कहना है यह शॉर्ट टर्म में 170 के लेवल को दिखा सकता है। तो कुछ ने इस स्टॉक में थोड़ी बहुत गिरावट की बात की है। जो 138 पर सपोर्ट बताया है। यदि कोई नया इन्वेस्टर इस स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो वह SIP के जरिए इस स्टॉक में निवेश कर सकता है ऐसा टीवी एंकर के माध्यम से बताया गया है।

IREDA Share Why is it falling When will the days return
IREDA Share: क्यों हो रही गिरावट? आखिर कब लौटेंगे दिन!
WhatsApp Group Join Now

अन्य खबरें –

(चेतावनी: हम किसी को भी निवेश करने की सलाह नहीं देते यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो अपनी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर ही निवेश करें।)

Leave a Comment

close button