IREDA शेयर ने रचा इतिहास! इन्वेस्टर्स की हुई बल्ले बल्ले, चौकाने वाली खबर

IREDA शेयर होल्डर्स के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि जैसे ही कंपनी की ब्लॉक डील की रिपोर्ट आई और आने के बाद शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को 185 रुपए का हाई लगाया और क्लोज 177.95 पर हुआ वही गुरुवार को BSE पर 4.99% का उपर सर्किट लगा था। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (BSE: IREDA) कि आज अपर सर्किट लगने की वजह से बाइंग रोक दी गई है जो इस समय इस स्टॉक का प्राइस 177.95 पर चल रही है आई इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now

TOP 5 RENEWABLE ENERGY SHARE LIST

1.56 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील

1.56 करोड़ के शेयरों के हुए तत्कालीन सौदों के बाद लगातार दूसरे दिन भयंकर तेजी देखी जा रही है। कंपनी की यह डील 0.6 इक्विटी शेरों के बाराबार हुई है। हाल में हुई गिरावट के बाद यह ट्रांजेक्शन 160 रुपए प्रति शेयर के भाव से किया गया, इसकी वैल्यू 389.8 करोड रुपए है। निवेशकों को यह भनक तक नहीं लगी की गिरावट में भी तेजी की उम्मीद की जा सकती है और यह एक ऐसा शहर है जो भविष्य में ₹500 के लेवल भी दिखा सकता है, ठीक इसी प्रकार से इस स्टॉक आगे भी अग्रसिव रह सकता है क्योंकि यह एक मोनोपोली बिजनेस का एक अहम अंग है। ऐसे ही सबसे पहले न्यूज़ देखना चाहते हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप पर हमें फॉलो कर सकते हैं।

सोलर कंपनी ने रातों-रात पैसे को 3 गुना किया, जानिए कैसे!

WhatsApp Group Join Now

32 रुपए से 215 का सफर

इरेड़ा का आईपीओ आने के बाद से स्टॉक में तेजी देखी जा रही थी, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से हो रही गिरावट में निवेशकों के दिलों दिमाग पर एक ही ख्याल आया कि इस शेयर में यह गिरावट कब तक रहेगी। लेकिन हाल में हुई डील के बाद लगातार 2 दिनों से तेजी देखी जा रही है और आगे भी देखी जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। ₹32 की रेट से 215 रुपए तक का सफर इसने चंद दिनों में तय किया था लेकिन चार दिनों से हुई गिरावट के बाद नए निवेशकों को फिर से बुला लिया है और यह 15 फरवरी 2024 को 176.15 पर ट्रेड कर रहा है। अभी तक यह स्टॉक 430 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है।

IREDA share created history Investors are worried shocking news
IREDA शेयर ने रचा इतिहास! चौकाने वाली खबर

Adani Energy शेयर में होगी बवाल तेजी, जाने टारगेट?

WhatsApp Group Join Now

Adani Green Energy निवेशकों के लिए बड़ी खबर, मिला 551 MW का ऑर्डर, एक्सपर्ट ने बढ़ाया टारगेट!

Railway PSU Stock बना मल्टीबैगर, 16% की तेजी, जाने टारगेट?

IRFC निवेशक के लिए बड़ी अपडेट, FII ने किया खेला, शेयर को 15% रेला!

NHPC Share; एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, जाने टारगेट?

Adani Group का यह शेयर ₹3800 जाएगा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीद की सलाह।

IREDA शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, मार्केट एक्सपर्ट ने दिया टारगेट?

Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।

Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

close button