IREDA Share News: दोस्तो, बीते कुछ दिन पहले फरवरी में ही गवर्नमेंट द्वारा अंतरिम बजट आया और उसके बाद से इरेडा शेयर मैं तेजी देखने को मिली थी। लेकिन लेकिन यह तेजी ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं 6 फरवरी को 215 रुपए का हाई लगाया और उसके बाद से इस स्टॉक में गिरावट का दौर शुरू हो गया।
Decline Share
बीते शुक्रवार को स्टॉक में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल, जिसके कारण इरेडा शेयर प्राइस 167.75 पर आकर लटक गया। लेकिन यह गिरावट जारी रही और अंत तक 159.40 रुपए पर आ गया हालांकि 29 नवंबर 2023 को इस कंपनी का आईपीओ आया था जो की ₹32 रुपए पर निवेशकों को मिला था और जिन्होंने उसे समय इन्वेस्ट किया था उनको अभी भी प्रॉफिट नजर आ रहा होगा उनके अकाउंट में यदि हम इस स्टॉक की 52 वीक लो की बात करें तो 49.99 का 52 वीक लो है।
Market Experts’ Opinions
शेयर बाजार के दिग्गजों ने इस स्टॉक को लेकर अपनी अपनी राय दी है जिसमें से ब्रोकरेज प्रभु दास लीलाधर ने कहा, “डेली चार्ट में स्टॉक 185 रुपए पर ब्रेकआउट दिख रहा है जो पॉजिटिव का संकेत दे सकता है और भविष्य में यह स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है हालांकि इस स्टॉक में उन्होंने 154 रुपए के स्तर पर खरीदारी की सलाह दी है प्रॉपर एसएल के साथ यदि कोई निवेशक इस स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो अपनी जिम्मेदारी के साथ निवेश करें।
Top 20 PSU Stocks जो बन सकते है मल्टीबैगर, क्या आपके पोर्टफ़ोलियो में है!
Q3 Results
नंबर तिमाही में एडिटर को 335.54 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ जो की 67% की बढ़ोतरी के साथ हुआ है कंपनी में वृद्धि और नेट एनपीए में बढ़ोतरी दर्ज की है जो 2.3 प्रतिशत से 1.82% की कमी के कारण यह मिला है। इस वर्ष के बाद पिछले वर्ष भी विश्व परिचालन 77. 21% से बढ़कर 1253.20 करोड रुपए और पिछले तिमाही में यह 868.98 करोड रुपए था
Penny Stock के इन्वेस्टर हो जाओ सतर्क, वरना पछताओगे!
WhatsApp Group
Join Now
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए |