Infosys News Today: आज दिसंबर 2024 का खुला तिमाही पिटारा और साथ ही कर दिया बड़ा ऐलान, InSemi को ₹280 करोड़ में अधिग्रहण कर सकता है। कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही तक डील पूरी हो सकती है।
भारत की जानी-मानी आईटी सेक्टर (IT Sector) की कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने आज 11 जनवरी, 2024 को अक्टूबर-दिसंबर 2024 के तिमाही का पिटारा खोल दिया है। आपको बता दें कि यह गुरुवर की मार्केट के क्लोजिंग के बाद रिपोर्ट दी गई। साथ ही Infosys Board ने बोर्ड ने शेयर बाजार के क्लोजिंग के बाद यह भी ऐलान किया कि इनसेमी (InSemi) को 280 करोड रुपए खर्च करेगी। यह खर्च Embedded service provider के अधिग्रहण के रूप में करेगी।
7NR Retail Ltd: एक दिन में ₹1 से 10 रुपए निवेशक बने करोड़पति
Infosys InSemi अधिग्रहण से होगा निवेशकों का फायदा
इंफोसिस तेजी से बढ़ते चिप-टू-क्लाउड स्पेस (Chip To Cloud Space) में अपने रास्ता तलाश रहा है और उसका लक्ष्य InSemi पूरा करेगा। क्योंकि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच का संबंध केवल सेमीकंडक्टर के माध्यम से मधुर किया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, प्लेटफॉर्म डिजाइन और ऑटोमेशन जैसे व्यापक अनुभव इंफोसिस ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करती हैं। जिसके कारण से निवेशकों को फायदा होगा यह बात तो आपके समझ में अब आ ही गई होगी। जब एक कंपनी दूसरे कंपनी का अधिग्रहण करती है तो उसके कुछ मतलब होते हैं। क्योंकि दाव वही लगाया जाता है जहां पर जीता जा सके। आईटी सेक्टर का बादशाह इंफोसिस है जो अक्टूबर दिसम्बर तिमाही के रिजल्ट्स से निवेशकों को फायदा हुआ।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
Adani Airtel Deal होते ही निवेशक की हो गई बल्ले बल्ले
इंफोसिस का तिमाही रिजल्ट
आई बताते हैं कि फाइनेंशियल ईयर 2023 की तिमाही में इंफोसिस ने कितना मुनाफा कमाया है। अक्टूबर दिसंबर 2023 के तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा ₹6106 करोड का हुआ। यदि October-December के EBIT 7961 करोड़ का और अगर मार्जिन की बात करे तो 20.5% की है। 4663 मिलियन डॉलर की आय दिसंबर तिमाही की थी। बाकी अगर आय की बात करे तो ₹38,821 करोड़ का है।
मुनाफा (Profit) | ₹6,106 करोड़ |
---|---|
EBIT (October-December) | ₹7,961 करोड़ |
मार्जिन (Margin) | 20.5% |
आय (Revenue) | ₹38,821 करोड़ |
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा बोलबाला
InSemi के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राहक आधार से Infosys अपनी पकड़ मजबूत करेगा और विश्व स्तर पर उसकी मदद मिलेगी। आने वाला समय डिजिटल है और इंफोसिस आईटी सेक्टर का बादशाह तो इंफोसिस डाउन उसी जगह लगता है जहां पर उसको फायदा दिखता है। आपको बता दें कि यह इन्वेस्टमेंट इंफोसिस के लिए हंड्रेड परसेंट प्रॉफिटेबल साबित होगी। इन सेमी के विश्व स्तरीय ग्राहकों के साथ इंफोसिस भी अपनी पकड़ मजबूत करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार अगर करना है तो नए बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।
💕Whatsapp Group में जुड़ने के लिए | 👉 यहाँ क्लिक करें |
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Important Information: हम किसी भी प्रकार की Advice और Paid Tips नहीं देते, और किसी भी स्टॉक (Stock) को खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) की सलाह नहीं देते हैं। हम अखबारों और बड़े पब्लिकेशन पर दी गई जानकारी को कलेक्ट करके विस्तार से आपको देते हैं। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी हम साझा नहीं करते। ध्यान दे – WhatsApp Group, Telegram Group और Youtube पर भी टिप्स और एडवाइज साझा नहीं करते। हम Option Platform जैसे Nifty, Finnifty, Bank Nifty, Bankex, Midcapnifty और Sensex में Trading करने के लिए Call और Put से संबंधित टिप्स भी साझा नहीं करते है।