पिछले कई दिनों से अदानी ग्रुप कई कंपनियों के साथ डील कर रही है और साथ-साथ अपने बिजनेस को बड़ा कर रही है कुछ समय पहले अडानी और एयरटेल का दिल हुआ था जिसके कारण निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ अभी हाल में ही अडानी और उबर के डील की चर्चा सुर्खियों में चल रही है जिसके कारण निवेशकों के बीच उत्साह बना हुआ है और निवेशक जमकर पैसा कमा रहे हैं आईए जानते हैं विस्तार से आखिर क्या बात है जो अदानी को लेकर चर्चाएं जा रही है।
Adani Uber Deal
इसके दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने बीते शनिवार को उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही से मुलाकात की और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भारत के तमाम बड़े-बड़े उद्योगपतियों से उबर के सीईओ मुलाकात कर रहे हैं। जिसके कारण अदानी ग्रुप और उबर के भविष्य को लेकर चर्चाएं चली जिसमें विशेष कर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से संबंधित बातें की गई।
Business Plan
देश के दिग्गज कारोबारी और इंटरनेशनल पर अपनी पकड़ बनाने वाले 70 देश में अपनी सर्विस देने वाले उबर सीईओ ने भारत में गौतम अडानी जी के साथ मुलाकात करने के पश्चात उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा भारत में विस्तार करने के लिए उबर भर्षक प्रयास कर रही है और अच्छी सुविधा अपने क्लाइंट को देना चाहती है जो कि संभव है एक लोकल फॉर वोकल सपोर्ट के माध्यम से बाकी उन्होंने क्या कहा उसकी एक ट्विटर का पोस्ट हम आपके साथ साझा कर रहे हैं जिससे आप अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।
अडानी और Servotech की हुई डील, ₹90 से ₹270 जाएगा रेट, हो जाओ तैयार!
Gautam Adani & Data Khosarowshahi meeting
दोनों कारोबार रहो के मुलाकात करने के बाद जो निर्णायक निर्णय है वह आपके समक्ष प्रस्तुत है लेकिन मुलाकात करने के बाद गौतम अडानी जी ने अपने व्यक्तिगत राय भी सोशल मीडिया हैंडल एक पर शेयर किया जो हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं
सरकारी कांट्रेक्ट मिला Adani Realty को, कल मार्केट में होगी बवाल तेजी!
Uber Share Price
भारत में हुए निर्णायक निर्णय के बाद मार्केट के एक्सपर्ट ने उबर शेर पर प्रोडक्शन करते हुए बताया है कि भविष्य में यह स्टॉक आने वाले कुछ दिनों में 130 के लेवल दिखा सकता है बाकी यदि कोई इन्वेस्टर इस स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर ही निवेश करें।
- 1 महीने की गिरावट के बाद, Suzlon Share में लगा Upper Circuit
- 1 शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड साथ 4 बोनस शेयर, Taparia Tools बना गेम चेंजर?
- 1 हप्ते के लिए उठा लो यह शेयर, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह!
- 10 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल और डीजल, आपके शहर का नया रेट
- 10000 रुपए का Instant Loan जनधन खाते से पाए, आवेदन प्रक्रिया?