Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी

दोस्तों, शेयर बाजार में इन दोनों उठा पटक लगी हुई है और इन सभी में निकाल कर आया यह एक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट शेयर (Hazoor Multi Projects Share) जो निवेशकों के पैसे को 1 वर्ष में 2 गुना से ज्यादा कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now

पिछले वर्ष इस स्टॉक का भाव करीब 116 रुपए था और आज 384 रुपए के लेवल को पार कर चुका है। जिसके कारण कंपनी के इन्वेस्टर्स के साथसाथ आम जनता को भी दो गुना मुनाफा वसूली का मौका मिला। और कंपनी के शेयर का भाव ज्यादा होने के कारण कंपनी ने शेयर के बंटवारे की बात करी है जो की प्रति एक शेयर के बदले 10 शेयर दिए जाएंगे। ऐसा कंपनी इसलिए कर रही है क्योंकि उसको लगता है कि यह छोटे निवेशक के पहुंच से दूर हो चुका है।

बीते कारोबारी दिन हुआ ऐलान

बीते कारोबारी दिन 22 जुलाई 2024 को कंपनी ने बोर्ड मीटिंग बुलाई और इस मीटिंग में कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू के मुताबिक एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया। हालांकि कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट की बात नहीं की है और शेयर के 10 टुकड़े होने के बाद प्रति शेयर की Face Value ₹1 हो जाएगी। कंपनी नहीं है छोटे निवेश को की नजर में रखते हुए किया ताकि सभी के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक आसानी से रह सके।

Split Stock: Money doubled in a year, now you will get 10 shares in exchange of 1 share, know full information about multibagger shares
Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी

Read More – Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?

Hazoor Multi Projects Share Return

WhatsApp Group Join Now

जैसे कि हमने अभी पहले बताया कंपनी ने बीते कारोबारी दिन स्टॉक स्प्लिट की खबर दी जिसके कारण एक ही दिन में स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला। 26 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद करीब 18.30 रुपए की तेजी दर्ज की गई जो कि Hazoor Share का 4.99% थी.

आईए कंपनी के विषय में और रिटर्न के बारे में अधिक जानकारी निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं।

  • 29 अगस्त 2003 को यह स्टॉक 18.68 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था।
  • अभी तक इस स्टॉक ने 1960.27 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
  • यदि किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले पैसे लगाए होते हैं तो उसको करीब 15.89% का रिटर्न मिल चुका होता।
  • वही महीने की रिटर्न की बात करें तो कुछ खास परफॉर्म नहीं किया यह करीब 6.43% की रिटर्न के साथ बना हुआ है।

Read More – Suzlon Energy का जाने अगला टारगेट, हुई ब्लॉक डील जाने डिटेल्स

Market Expert Opinion’s

WhatsApp Group Join Now

ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट का मानना है या स्टॉक आगे चलते बेहतर परफॉर्म कर सकता है और निवेशकों के पैसे को डबल/तिबल करने में सक्षम है। पिछला रिकॉर्ड के मुताबिक इस कंपनी ने 1 वर्ष में पैसे को डबल किया और 15 दिन में 15 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। कंपनी के स्टॉक स्प्लिट की न्यूज़ आने के बाद स्टॉक में अपर सर्किट लगा इसके बाद से 29 जुलाई 2024 को मार्केट ओपन होगा और देखते हैं क्या होता है बाकी यदि कोई नया निवेशक स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो अपनी सूझबूझ और फंडामेंटल एनालिसिस के बाद स्टॉक में पैसा लगाए किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेने के बाद।

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)

Leave a Comment

close button