Gujarat Toolroom Ltd: इस कंपनी ने बड़ी-बड़ी कंपनियां को पछाड़ दिया है रिटर्न के मामले में हम बात कर रहे है Gujrat Toolroom Share फोकस में रहने वाले हैं जो की लगातार अपर सर्किट लगा रहे है।
बीते कारोबारी दिन 24 जुलाई 2024 को स्टॉप का भाव 14.86 रुपए पहुंच गया जो कि अपर सर्किट लगने की वजह से हुआ। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में एक बड़ी रैली देखने को मिल रही है जिसका कारण केवल एक बड़ा ऑर्डर है। जी बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप गुजरात टूलरूम लिमिटेड कंपनी को 1.5 अरब रुपए का एक आर्डर मिला हुआ है। जिसकी वजह से कंपनी ने अपने निवेशकों का दिल जीत लिया है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं साथ में आए कि माही रिजल्ट में कंपनी को ऑपरेशनल प्रॉफिट 5% से 10% अधिक हुआ यह भी एक कारण है।
कंपनी के बारे में अतिरिक्त जानकारी
“Gujrat Toolroom Limited को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी देश में भी अवसर तलाश रही है और आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी को एक और भी ऑर्डर मिलने की संभावना है। जोकि शेयर बाजार में हमारे मूल्य को बढ़ाने के लिए काफी होगा” ऐसा कंपनी का कहना है साथ में यह कंपनी 1992 में स्कोबर इजी स्वीटजरलैंड में स्थापित हुई और यह मोल्ड मॉडल बनाने का कार्य करती है इसके प्रोडक्ट के बारे में बात करें तो फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिस्पोज़ेबल्स, खाद्य और पेय पैकेजिंग, राइटिंग इक्विपमेंट्स और कैप क्लोजर के लिए नए-नए मोल्ड तैयार करती है।
Read more – Suzlon Energy का जाने अगला टारगेट, हुई ब्लॉक डील जाने डिटेल्स
Gujarat Toolroom Share Price
गुजरात टूल रूम शेयर में बीएसई पर जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रही है बीते 1 साल में करीब 50 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुकी है वहीं 2 वर्षों में इस स्टॉक ने निवेश को को करीब 1239 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है बाकी की अन्य जानकारी नीचे निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से दर्शाने का प्रयास करते हैं।
- इस स्टॉक में यदि किसी निवेशक ने 3 साल पहले निवेश किया होता तो तकरीबन 2151 फ़ीसदी का रिटर्न का चुका होता।
- वही 3440 प्रतिशत का रिटर्न पिछले 5 सालों में कंपनी ने दिया है।
- यदि किसी ने आज से 10 वर्ष पहले इस स्टॉक में अपना पहला कदम रखा होता तो आज उसको करीब 11350 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका होता।
- Gujarat Toolroom Share का 52-week High 45.97 रुपए का है और 52-week low 8.16 रूपए का है।
- कंपनी का ROE 165 फीसदी हाई वही कंपनी का PE 3 गुना है।
- कंपनी के प्रमोटर्स होल्डिंग की बात करें तो करीब सार्वजनिक रूप से शेयरधारकों के पास 99.72 फीस दी की हिस्सेदारी बनी हुई है। वही फॉरेन इन्वेस्टर के पास 0.28 प्रतिशत का हिस्सा पड़ा है।
Read More – Union Budget 2024 में हुआ बड़ा ऐलान, BHEL Share दिखेगा सीधा असर
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.)