Bonus Share: निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आई है Gujarat Ambuja Exports Limited से जिसने हाल में ही बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने का फैसला किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट और इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में कितना रिटर्न दिया है आईए जानते हैं।
Record Date
कंपनी ने शेयर बाजार में जानकारी देते हुए कहां है कि हम ₹1 के फेस वैल्यू वाले शेयर को बोनस के तौर पर एक शेयर और देंगे। जो 15 मार्च 2024 को एक बोनस स्टॉक के रूप में आपके पोर्टफोलियो में ट्रेड करेगी। कंपनी जब से शुरू हुई है कभी बोनस नहीं दिया लेकिन पहली बार बोनस देने जा रही है।
Read More – 15 दिन में बदल देंगे किस्मत, Top 5 Multi-bagger Stock
Split Stock
हां यह बात सत्य है, कंपनी ने बोनस नहीं दिया लेकिन 2020 में अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने शेयर को 2 भागों मे बाटा जरूर था। इसके बाद से ही स्टॉक का फेस वैल्यू कमजोर हुआ था जो ₹1 फेस वैल्यू हो गया था।
Dividend
कंपनी नियमित अंतराल के बाद अपने शेयर धारकों को डिविडेंड के रूप में कुछ ना कुछ देती आ रही है।
GAEL Share Performance
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में निवेशकों को शेयर बाजार में हो रही उतार-चढ़ाव के बीच निराश नहीं किया। इस कंपनी ने पिछले 1 वर्षों में तकरीबन 65 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वही 6 महीने में 37 फ़ीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया। यदि कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 8942.93 करोड रुपए का मार्केट कैप है और इस स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई 420.75 रुपए का बनाया है। वही हम 52 वीक लो की बात करें तो 227.5 का बना हुआ है। 7 मार्च 2024 को शेयर बाजार के बंद होते समय इस कंपनी का भाव 389.95 था।
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले।)