6 महीने में 40% का रिटर्न, अब Bonus Share देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

Bonus Share: निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आई है Gujarat Ambuja Exports Limited से जिसने हाल में ही बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने का फैसला किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट और इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में कितना रिटर्न दिया है आईए जानते हैं।

Record Date

WhatsApp Group Join Now

Contents

कंपनी ने शेयर बाजार में जानकारी देते हुए कहां है कि हम ₹1 के फेस वैल्यू वाले शेयर को बोनस के तौर पर एक शेयर और देंगे। जो 15 मार्च 2024 को एक बोनस स्टॉक के रूप में आपके पोर्टफोलियो में ट्रेड करेगी। कंपनी जब से शुरू हुई है कभी बोनस नहीं दिया लेकिन पहली बार बोनस देने जा रही है।

Read More – 15 दिन में बदल देंगे किस्मत, Top 5 Multi-bagger Stock

Split Stock

WhatsApp Group Join Now

हां यह बात सत्य है, कंपनी ने बोनस नहीं दिया लेकिन 2020 में अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने शेयर को 2 भागों मे बाटा जरूर था। इसके बाद से ही स्टॉक का फेस वैल्यू कमजोर हुआ था जो ₹1 फेस वैल्यू हो गया था।

Gujrat Ambuja Exports Ltd 40 percent return in 6 months now announcement of giving Bonus Share know the record date
Gujarat Ambuja Exports Ltd: 6 महीने में 40% का रिटर्न, अब Bonus Share देने का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

Dividend

कंपनी नियमित अंतराल के बाद अपने शेयर धारकों को डिविडें के रूप में कुछ ना कुछ देती आ रही है।

GAEL Share Performance

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में निवेशकों को शेयर बाजार में हो रही उतार-चढ़ाव के बीच निराश नहीं किया। इस कंपनी ने पिछले 1 वर्षों में तकरीबन 65 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वही 6 महीने में 37 फ़ीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया। यदि कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 8942.93 करोड रुपए का मार्केट कैप है और इस स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई 420.75 रुपए का बनाया है। वही हम 52 वीक लो की बात करें तो 227.5 का बना हुआ है। 7 मार्च 2024 को शेयर बाजार के बंद होते समय इस कंपनी का भाव 389.95 था।

WhatsApp Group Join Now

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले।)

Leave a Comment

close button