IREDA Share प्रतिदिन लोअर सर्किट के साथ क्लोज हो रहा है, आज 162.15 रुपए पर क्लोज हुआ। आखिर यह गिरावट कब तक रहेगी और कब तक नहीं और मार्केट एक्सपर्ट में क्या सलाह दी इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
IREDA Share Price
बीते वर्ष 2023 नवंबर में इरेड़ा की लिस्टिंग 32 रुपए पर हुई और आईपीओ के माध्यम से निवेश कौन है खूब माल समेत लेकिन बीते कुछ दिनों से उनको नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) कुछ समय पहले अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था जो 215 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन अचानक प्रॉफिट बुकिंग होने की वजह से लोअर सर्किट लगने लगा जिसके कारण से निवेशक पैसा निकालना तो चाह रहे हैं लेकिन निकल नहीं पा रहे हैं।
SJVN को ₹113 करोड़ का ठेका मिला, ₹100 से 210 जाने को तैयार?
IREDA Share में गिरावट की वजह
Centrum Broking के निलेश जैन ने कहा – पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में तेजी दिखाई और निवेशकों को झोली भर भर कर पैसे दिए जिसके कारण से प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिला। यही कारण है कि इरेडा के शेयर धड़ाम से नीचे गिर रहे हैं। और एक तरफ तेजी होने की वजह से इसमें सुधार होने की जरूरत थी जो अब हो रहा है निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है या एक बहुत अच्छा स्टॉक है और भविष्य में अच्छा रिटर्न देगा।
शेयर बाजार में गिरावट के क्या कारण है? यह गिरावट कब तक रहेगी?
IREDA Share Target Price
मार्केट एक्सपर्ट निलेश जैन ने कहा यह स्टॉक अभी और नीचे आ सकता है, आज भी इस स्टॉक में 8.50% की गिरावट देखने को मिली। अभी 162 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 140 रुपए तक आना जहां तक आने का अनुमान है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को खरीदने के लिए अभी सलाह नहीं दी है बाकी मौके की तलाश में रहे जब मौका मिले चौका जरूर मारे। लिस्टिंग के बाद से इरेड़ा शेयर ने निवेशकों को 400 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 फरवरी को इस 52 week high 215 रुपए तय किया था।
Yes Bank का हुआ पर्दाफाश, SBI के बयान ने पलटा खेल!
IREDA Q3 Results
सभी निवेशकों को इरेड़ा शेयर के नतीजे के बारे में पता होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि क्वार्टर 3 के रिजल्ट में इस स्टॉक ने अपनी प्रॉफिट में 67% का उछाल आया था, और भविष्य में यह स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है, ऐसा उम्मीद क्वार्टर 3 के रिजल्ट में देखने को मिली थी।
Zomato राकेट की तरह भरेगा उड़ान, क्या आपने खरीदा?
Waaree को मिला ₹547.5 करोड़ का ऑर्डर, मार्केट एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, बड़ी खबर!
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Beautiful news