Antyodya Anna Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में गरीब परिवारों के लिए चीनी बांटने और उसकी सब्सिडी को जारी रखना का बड़ा आदेश किया है।
1.89 करोड़ गरीब परिवार को चीनी में सब्सिडी
अब 1.89 करोड़ गरीब परिवारों को राशन में चीनी अगले 2 साल तक मिलती रहेगी। इस बजट में इस बात को ध्यान में रखकर ऐलान किया गया है। चीनी के दाम बाजार में बढ़ते नजर आ रहे हैं जिसके कारण से गवर्नमेंट गरीब परिवारों को सब्सिडी देती है और चीनी वितरण करवाती है।
सार्वजनिक वितरण योजना (PDS)
मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2024 में गरीबों और मजदूरों को ध्यान में रखते हुए चली आ रही योजना को आगे भी रखने का ऐलान किया है सरकार प्रति किलोग्राम 18.25 रुपए की सब्सिडी चीनी में देती आ रही है। जिसको वितरण करना राज्य सरकार के अंतर्गत आता है।
Budget 2024: एथेनॉल प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों में आएगा भूचाल, बड़ी अपडेट
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (PM-GKAY)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना की तरफ से चली आ रही मुफ्त राशन और सस्ती दरों पर भारत आटा, भारत दाल, टमाटर और प्याज की बिक्री आगे भी जारी रहेगी। अब तक लगभग 2.4 लाख तन चने की दाल यानी कि भारत दाल और आटा बेचा जा चुका है।
सुजलॉन एनर्जी के तिमाही रिजल्ट, बड़ी खबर
उपरोक्त दी गई जानकारी सार्वजनिक वितरण योजना के माध्यम से सरकारी कोटा से वितरण किया जाता है। यदि आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप योजना से रिलेटेड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां से आप कलेक्ट कर सकते हैं।
Bahut sunder