दोस्तों, दिवालिया हो चुकी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए लंबी लाइन लग चुकी है। यह शेयर पिछले कई दिनों से रैली पर रैली किया जा रहा है। हम बात कर रहे है। Future Retail Ltd के शेयर के बारे में जिसने पिछले कारोबारी दिन भी चार प्रतिशत की तेजी दिखाई। आखिर क्या है मामला और क्यों निवेशक इस स्टॉक को खरीदने के लिए पागल हुए जा रहे हैं आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से लेकिन अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप पर नहीं जुड़े हैं तो आप जुड़ जाइए आपको शेयर मार्केट से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले मिलेगी।
Future Retail Share Price
दोस्तों, इस कंपनी का शेयर पिछले 5 साल पहले 560 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि फ्यूचर रिटेल शेयर के भाव में 99% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि महाशिवरात्रि के 1 दिन पहले यानी की 7 मार्च 2024 को यह स्टॉक 2.07 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो की पिछले दिन के मुकाबले 4.83 फ़ीसदी की तेजी के साथ 2.17 रुपए पर पहुंच गया। इस कंपनी का 52 वीक हाई 3.93 रुपए का है और यदि लोग की बात करें तो पिछले वर्ष मार्च के महीने में ही 1.98 रुपए का को लगाया था।
Read more – ये 2 Penny Stocks बना सकते हैं आपको करोड़पति – अब जानिए कौन से शेयर हैं!
स्पेसमंत्रा ने लगाए बोली में किया संशोधन
Future Retail कंपनी जो की दिवालिया हो चुकी है इस कंपनी को खरीदने के लिए केवल एक मात्र कंपनी ने बोली लगाई जो की स्पेसमंत्रा है। और एक बार फिर से इस कंपनी ने अपनी बोली में संशोधन किया है पिछले दिन आई मीडिया रिपोर्ट में यूनियन बैंक आफ इंडिया और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की क्रमशः होल्डिंग 9.17 और 8.95 प्रतिशत है। जोकि न्यूयॉर्क मेलान की वोटिंग के हिस्सेदारी में सबसे अधिक 21.18 प्रतिशत है।
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी बड़े न्यूज़ पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके दी गई है. हम किसी भी परिस्थिति में निवेश करने की सलाह नहीं देती।)
Join Now WhatsApp Channel – क्लिक कीजिए