Loan लेकर लगा पैसा, IPO लिस्टिंग के साथ हो जायेगा डबल!

Enfuse Solutions Limited IPO: इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले चाहे कर्ज (Loan) लेकर ही पैसा क्यों ना लगाओ आईपीओ के लिस्टिंग के साथ आपका पैसा डबल हो जाएगा। ऐसा न्यूज़ 18 हिंदी की एक आर्टिकल में लिखा गया है। जी हां दोस्तों हालांकि ग्रे मार्केट में इस स्टॉक का प्रीमियम काफी हाई है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्टॉक में काम से कम आपको 115200 रुपए लगते होंगे। इसके उपरांत आपको इस आईपीओ का एक लॉट मिलेगा। बाकी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की लिस्टिंग के पहले ही दिन 70 फ़ीसदी तक आपका पैसा बढ़ जाएगा।

Grey Market Price & opinion

WhatsApp Group Join Now

मौजूदा हालात को देखते हुए शेयर बाजार में पैसा लगाना बेवकूफी भरा हो सकता है लेकिन इस आपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बहुत ही जबरदस्त है। जिसको देखते हुए निवेशक इस स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं। बाकी आपको लिस्टिंग के बाद ही पता चलेगा कि पैसा आपका डबल हुआ या नहीं हुआ। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ खुलने के बाद तकरीबन जिन्होंने भी इस स्टॉक के आईपीओ के लिए अप्लाई किया होगा उसके पैसे में तकरीबन 70 हजार का मुनाफा देखने को मिलेगा। हालांकि आपको पैसे लगते समय एक बार जरूर ग्रे मार्केट प्रीमियम का अपडेट लेना होगा।

Read More – Midcap Stocks में 70% तक का रिटर्न: एक्सपर्ट ने चुने ये 3 स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल

Allotment & Listing Date

ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है Enfuse Solutions Limited IPO की लिस्टिंग शुक्रवार के दिन यानी की 22 मार्च को हो सकती है। और सभी प्रकार के दस्तावेजों के साथ फाइनलाइज 20 मार्च को हो जाएगा। बाकी नीचे दिए गए डिटेल्स के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Enfuse Solutions Limited will double with IPO listing
Loan लेकर लगा पैसा, Enfuse Solutions Limited IPO लिस्टिंग के साथ हो जायेगा डबल!
  • 15 मार्च, शुक्रवार को यह आईपीओ खुलेगा।
  • 19 मार्च, मंगलवार को यह आईपीओ की अंतिम तारीख होगी।
  • 19 मार्च शाम 5:00 बजे तक आपने जिस UPI से अप्लाई किया होगा उसका कंफर्मेशन किया जाएगा।
  • 20 मार्च, बुधवार को एलॉटमेंट के दिशा निर्देश आ जाएंगे।
  • यदि आपको आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं हुई है, तो आपका पैसा 21 मार्च को रिफंड आ जाएगा।
  • यदि आपको आईपीओ अलर्ट किया जा चुका है तो आपके डिमैट अकाउंट खाते में स्टॉक आ जाएंगे।
  • 22 मार्च, शुक्रवार के दिन लिस्टिंग संपन्न हो जाएगी।
WhatsApp Group Join Now

यहां पढ़े — Captain Polyplast: 6 महीने में 120% का रिटर्न, PM kusum Skim के अंतर्गत मिला ऑर्डर!

Loan चुकाएगी कंपनी

कंपनी आईपीओ से आए पैसे का उपयोग कर्ज चुकाने के कार्य में लेगी। क्योंकि कंपनी ने कुछ समय पहले Loan लिया था तो उसको चुकाने के कार्य में लगी साथ में कंपनी अपने कैपिटल का उसे जरूरतमंद चीजों में इस्तेमाल करेगी जिससे कंपनी और ज्यादा विकसित हो सके। तकरीबन 23.28 लाख शेयर फ्रेश इशू किए जाएंगे, जिसमें तकरीबन 22.44 करोड रुपए कलेक्ट होंगे।

WhatsApp group

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते. यहां पर दी गई जानकारी न्यूज़ पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके दी जाती है. बाकी शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है. यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो रिसर्च के साथ मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेकर करें।)

Leave a Comment

close button