Stock to Buy: एयर कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी Elgi Equipments Ltd में खरीदारी की राय मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन ने दी है. इस शेयर में पैसा लगाने का अच्छा मौका है.
Stock Khabar: बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद शेयर मार्केट में एक हलचल देखने को मिली है. और इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में लोगों को जोरदार रिटर्न दिया है. शेयर बाजार की इस रैली में निवेशकों को जहां अच्छा मुनाफा वसूली का मौका मिला. वही नए निवेशक भी बाजार में आते दिखे. इस महीने डिमैट अकाउंट की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
इस समय शेयर बाजार में पैसा क्यों लगाए?
इस समय शेयर बाजार की जो हलचल है, उसको देखते हुए मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेर को चुना है. जिसमें निवेशक पैसा लगाकर अपने पैसे को कुछ समय अवधि में अच्छा रिटर्न का सकते हैं.
आपको बता दें कि बाजार में काफी समय के बाद कई कर्म से तेजी देखने को मिल रही है ऐसा पहले भी हुआ है. और इसी तेजी का फायदा उठाने के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज भी कई शेयरों को लेकर बुलीश है और खरीदारी के लिए निवेशकों को राय दे रहे है. अगर आप शेयर मार्केट में लंबी अवधि के लिए या फिर कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप भी दाव लगा सकते हैं.
Why Elgi Equipments Ltd Stock Buy
ELGIEQUIP Stock को खरीदारी का सलाह मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन ने दिया है और उन्होंने पैसा लगाने की सलाह दी है. यदि आपके बजट में यह शेयर है तो आप कुछ समय के लिए निवेश कर सकते है जिसमे आपको ठीक-ठाक रिटर्न देखने को मिल सकता है. यह कंपनी लगभग 17 हजार करोड रुपए की कंपनी है.
CMP | ₹ 535 |
1st Target Price | ₹ 574 |
2nd Target Price | ₹ 590 |
कैसे कमाई कराएगा यह शेयर?
भारत में केपीटलाइजेशन बढ़ा है और तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रहा है. यदि हम कमाई की बात करें तो यह कंपनी कई प्रकार के इक्विपमेंट बनती है, और भारत, अमेरिका, यूरोप मैं व्यापार है इनका और 40% प्रोडक्ट इंडिया में बेचती है, और बाकी का दूसरी कंट्री में बेचती है. और अभी हाल में ही इन्होंने एक कंपनी को खरीदा है, इनका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत ज्यादा स्ट्रांग है।
कम्पनी क्या करती है?
यह कंपनी आटोमोटिव और एयर कंप्रेसर इक्विपमेंट बनती है, ऐसा एक्सपर्ट का कहना है. इस कंपनी के बने प्रोडक्ट भारत के साथ-साथ विदेश में भी बेचे जाते हैं. इस कंपनी के पास मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, टैक्सटाइल्स और रेलवे सहित कई सेक्टर में क्लाइंट है. इस कंपनी का हाल में करेक्शन देखने को मिला जिसकी वजह से एक अच्छा मौका है खरीदारी का और एक्सपर्ट का कहना है, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग में यह सेक्टर बुलिश है. क्योंकि यह कंपनी 1960 से कम कर रही है तो इसके पास एक स्ट्रांग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी मौजूद है. इस कंपनी को हम स्मॉल कैप कंपनी का सकते है, और यह कंपनी इस समय बहुत ही अच्छे लेवल पर मिल रही है कलेक्शन के बाद 523 से 546 तक का सफर आज ही तय की है.
कंपनी के फंडामेंटल कैसे हैं?
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है, इस कंपनी ने पिछले 5 साल में 24% का ग्रोथ दिया है. इसके साथ-साथ कंपनी में विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशकों की होल्डिंग 32 फ़ीसदी है. यदि कोई निवेशक इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी बनाना चाहता है तो वह बना सकता है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में रख सकता है.
(Disclaimer: निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श ले ले. क्योंकि स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये STOCKs Khabar के विचार नहीं है.)
Very good