Captain Polyplast Share News: पीएम कुसुम योजना (PM kusum Skim). के कंपोनेंट B अंतर्गत इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर। कंपनी सोलर वाटर पंप्स (Solar Water Pumps) का ऑर्डर मिला हिमाचल प्रदेश में मिला है।
Captain Polyplast Share Price
यह कंपनी प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने का कार्य करती है। इस हफ्ते महाशिवरात्रि के 1 दिन पहले Captain Polypost Limited की तरफ से अच्छी खबर सुनने को आई है और इसकी सूचना कंपनी ने शेयर बाजार में दिया। कम्पनी MNRE के योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कंपोनेंट बी के अंतर्गत सोलर वाटर पंप आपूर्ति और विक्रेता के रूप में हिमाचल प्रदेश में एम्पेनल्ड किया गया है। इस कंपनी ने अपने शेयर धारकों को पिछले 6 महीने में 120 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Read More – 15 दिन में बदल देंगे किस्मत, Top 5 Multi-bagger Stock
Captain Polypost Orders Details
शेयर बाजार में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Captan Polypost Limited को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर वाटर पंप की आपूर्ति और विक्रेता के रूप में हिमाचल प्रदेश से आर्डर मिला है। जिसकी कुछ जानकारी अपने ऊपर पढ़ी है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में मार्च 2025 तक 3-10 HP एसी सोलर वाटर पंप के लिए एम्पेनल्ड किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Suryodaya Yojana) के अंतर्गत रुपटॉफ सोलर प्लांट्स की सप्लाई के लिए चयन हुआ था। जिसके अंतर्गत तकरीबन एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
Captain Polypost Share Price Performance
7 मार्च को Captain Polypost के शेयर में हलचल देखने को मिली थी और यह हलचल कब गिरावट में तब्दील हो गई पता नहीं चला। 1.99 फ़ीसदी के गिरावट के साथ इस स्टॉक का प्राइस 58.17 पर बंद हुआ था। लेकिन ऐसा नहीं है इस स्टॉक ने निवेश को को पिछले एक सप्ताह में 18 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया और 6 महीने की बात करें तो 6 महीने में इस स्टॉक ने 120 फ़ीसदी का रिटर्न दिया। यदि कोई निवेशक इस स्टॉक में 3 महीने पहले निवेश किया होता तब भी उसके पैसे छप्पन फ़ीसदी बढ़ गए होते।
- Split Stock: साल भर में पैसे लिया डबल, अब मिलेंगे 1 शेयर के बदले 10 शेयर, जाने मल्टीबैगर शेयर की पूरी जानकारी
- Finance Sector का दिग्गज शेयर जायेगा 130, होने वाली है बैठक 6 अगस्त को, खरीदने की सलाह
- Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
- विंड एनर्जी का सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy को मिला बड़ा तोफा, जाने नया टारगेट?
- IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
(चेतावनी: यहां स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट से सलाह ले।)