Finance Sector: 26 जुलाई 2024, को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली फाइनेंस सेक्टर में जिसका सबसे ज्यादा फायदा JM Financial Ltd Share को मिला। जो जबरदस्त तेजी के साथ ₹100 के स्तर को पार कर गया।
यह शेयर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.89 रुपए पर जाकर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था जब इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली इसके एक दिन पहले भी इस स्टॉक में 2.85 फ़ीसदी की तेजी देखी गई थी। हालांकि 29 जनवरी 2024 को इस शेयर का भाव 114.95 था और बीते सेशन में इस स्टॉक ने 105.30 रुपए पर पहुंच कर क्लोजिंग 102.89 पर दी थी। वही 4 जून की बात करें जिस दिन चुनाव के नतीजे आने थे उसे दिन इस स्टॉक का भाव 69 रुपए पर था जो की 52- week low था।
JM Financial Ltd के तिमाही के नतीजे
हाल ही में कंपनी में BSE को सूचित किया है और कहां हम एक बैठक करने जा रहे हैं और यह बैठक 6 अगस्त 2024 को संपन्न होगी। हो सकता है कंपनी के तिमाही रिजल्ट भी इसी बैठक में आ जाए। बैठक में कुछ भी हो सकता है कंपनी को कितना फायदा हुआ कितना लाभ हुआ यह तो तिमाही रिजल्ट से पता चल ही जाएगा। लेकिन आने वाले प्रोजेक्ट क्या है? कंपनी के किस प्रकार से काम करना चाहती है? इसको भी ध्यान में रखकर बैठक होगी।
Read More – IRFC Share में हो रही 1 वीक से गिरावट, निवेशक हुआ बड़ा नुकसान, जाने अगला टारगेट
JM Financial Share Target Price
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। एक घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को लेकर अपनी राय दी है और कहां है यदि आप इस स्टॉक को खरीदना चाहते हैं तो यह उचित समय है 93 रुपए के लॉस के साथ ₹130 का टारगेट आप रख सकते हैं।
Read more – Yes Bank से क्या अब SBI व अन्य लेंडर्स लेंगे एग्जिट, मुनाफे में आ गई यश बैंक, जाने नए टारगेट?
जेएम फाइनेंशियल का रिटर्न
1 महीने में पैसे डबल करने की क्षमता रखने वाली यह कंपनी पिछले 5 दिनों में 10.69 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बीते कारोबारी दिन 26 जुलाई को 2.84 फ़ीसदी का रिटर्न दिया था।
- यदि किसी निवेशक में एक महीने पहले निवेश किया होता तो उसको करीब 24.33 का रिटर्न मिल चुका होता।
- वही एक वर्ष में हुई गिरावट के कारण ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाया लेकिन 38.7 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
- यदि किसी निवेशक में इस स्टॉक में 5 साल पहले निवेश किया होता तो उसको अभी तक 46.52% का रिटर्न मिला होता लेकिन यदि वह प्रॉफिट बुकिंग के साथ निवेश करता है तो उसको करीब 300 से 400% का रिटर्न मिला होता।
- यदि ऑल टाइम की बात करें तो करीब 3853.08% का रिटर्न देने वाला यह स्टॉक है जिसमें निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगा दिया।
(चेतावनी: निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते। शेयर बाजार जोखिम भरा है।)