Budget 2024: रिकॉर्ड तोड़ गिरावट या होगी तेजी, Ireda शेयरधारको के लिए बुरी खबर

Ireda Share Price: दोस्तों इन दोनों शेयर बाजार में सभी कंपनियो के तिमाही रिजल्ट आ रहे हैं और निवेशक झोली भरकर पैसा भी कमा रहे है. शेयर बाजार में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी लिमिटेड का शेयर निवेशकों को जमकर प्रॉफिट दिया लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के कारण 8.9% की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन बजट के आने के बाद तेजी देखने को मिली और ब्रोकरेज फर्म मार्केट विशेषज्ञों का क्या मानना है, आईए जानते हैं। 

ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल

WhatsApp Group Join Now

बजट के कारण अभी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन आने वाले समय में Ireda Share प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हो सकता है ऐसा ब्रोकरेज फर्म का मानना है।

भारत की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने रिन्यूएबल एनर्जी के नवरत्न शेयर को बेचने की सलाह (Sell Ratting) दी है साथ में कहां है यदि किसी निवेशक ने इस Ireda Share में अपनी पोजीशन बना रखी है तो वह प्रॉफिट बुक कर सकता है क्योंकि यहां से तकरीबन 50% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है ऐसा दूसरी दफा होगा क्योंकि इसके पहले भी 220 के लेवल को टच करने के बाद मार्केट में एक जबरदस्त फॉल देखने को मिला था।

Budget 2024: Will there be a record-breaking fall or rise, bad news for Ireda shareholders
Budget 2024: रिकॉर्ड तोड़ गिरावट या होगी तेजी, Ireda शेयरधारको के लिए बुरी खबर

इस स्टॉक में जिसके कारण से कुछ लोगों को लॉस का भी सामना करना पड़ा था और अभी वही स्थिति दोबारा से निकलकर सामने आ रही है। यदि आपने आईपीओ के माध्यम से खरीदा है तो आप इसको लॉन्ग टर्म के नजरिए से होल्ड कर सकते हैं यदि आप प्रॉफिट बुक करना चाहे तो आप यहां पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं से बिकवाली के आंकड़े नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि आने वाले समय में Ireda Share एक बार फिर से वर्ष 2026 के दौरान एक मजबूत ग्रोथ दिखाएगी क्योंकि रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में गवर्नमेंट की बढ़ती रुचि और निवेश को देखते हुए इस स्टॉक में तगड़े रिटर्न की गुंजाइश की जा सकती है। यदि किसी निवेशक को लॉन्ग टर्म के नजरिए से इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखना है तो वह बगैर किसी लाभ हानि के अपने पोजीशन को 2026 या आने वाले वर्षों तक रख सकता है।

Read More – Union Budget 2024 का असर दिखा बाजार में, Top 4 Stock खरीदने की लगी होड़

बाकी CAGR पर मजबूत फंडामेंटल लोन ग्रोथ की संभावना दिखती नजर आ रही है। यदि हम मार्जिन की बात करें तो यहां पर मार्जिन कम नजर होता दिख रहा है जिसके कारण से प्रॉफिट में थोड़ी बहुत कमी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से आए नए आंकड़े बहुत ही चौंकाने वाले हैं क्योंकि कंपनी के पोर्टफोलियो का अनुपात उसके कम लोन की कास्ट से अनुपात नहीं खाता जो विश्वसनीय नहीं है।

फिलिप कैपिटल की Ireda Share पर रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों ब्रोकरेज फर्म ने एक रिपोर्ट जारी की और कहां आने वाले समय में यानी की 2026 तक 18% की आई 20% तक बढ़ जाएगी जो 2025 से 2% अधिक होगी। वही यदि रिटर्न की बात करें तो 16% रिटन ओं इक्विटी हो सकती है।

Read more – पेनी स्टॉक को मिला Budget का फायदा, 1 महीने में पैसा डबल 1 रुपए का था शेयर

जैसा कि पहले पैराग्राफ में हमने बताया लोन ग्रोथ पर भी ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय रखी है और कहां एसेट पर रिटर्न 2.2 प्रतिशत का हो जाएगा वित्त वर्ष 2025 तक और 2026 में यह घटकर 2.1% हो सकता है। इसके कम होने का एकमात्र कारण उपरोक्त पैराग्राफ में लिखा बिंदुओं पर आधारित है और 2024 में 2.3 प्रतिशत पर चल रहा है। हालांकि कम रेट में लोन देने से रन की लागत में वृद्धि अवश्य होती है लेकिन जोखिम भी अधिक होता है।

Ireda Share Price

Ireda Share ने पिछले 1 वर्ष में निवेशकों को तकरीबन 800 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है ₹32 के आए आईपीओ ने 15 जुलाई को अपना ऑल टाइम हाई दर्ज करते हुए 310 रुपए का बनाया। हालांकि जिनको आईपीओ मिला था आईपीओ के लिस्टिंग के दौरान ही उनका पैसा डबल हो गया था। बीते कारोबारी दिन 23 जुलाई को बजट पेश किया गया और बजट में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर फोकस किया गया जिसके कारण से यह स्टॉक 24 जुलाई को  261.80 रुपए पर खुला और हाय 272.89 का दिया।

Read More – मंगलवार को होगी ब्लॉक डील, क्या है आप तैयार, CG Power Share News

24 जुलाई 2024 को स्टॉक का भाव तकरीबन 4.70 फ़ीसदी की तेजी के साथ 12.15 रुपए 10:30 तक बढ़ चुका था। आने वाले समय में इसकी थोड़ी बहुत तेजी की गुंजाइश की जा सकती है और प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिल सकती हैं।

(चेतावनी: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.)

1 thought on “Budget 2024: रिकॉर्ड तोड़ गिरावट या होगी तेजी, Ireda शेयरधारको के लिए बुरी खबर”

Leave a Comment

close button