इन दोनों सोलर एनर्जी के शहरों में भारी तेजी देखी जा रही है इसी बीच अभी हाल में अल्पेक्स सोलर (Alpex Solar Share) का आईपीओ (IPO) आया, आते ही मार्केट में धूम मचा दिया प्रतिदिन लिस्टिंग के बाद से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज इसका Alpex Solar Share का भाव ₹398.45 पहुंच गया। पिछले चार दिनों में इस स्टॉक ने 246 फ़ीसदी का रिटर्न दिया।
Listings Gain
अल्पेक्स सोलर के शेयरों में भारी तेजी के साथ निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया इस स्टॉक की लिस्टिंग 15 फरवरी को हुई थी। कंपनी के शेयर 329 रुपए पर लिस्ट हुए थे और इसका आईपीओ का जो भाव था वह 115 रुपए था। जबरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया और इस स्टॉक में लोगों की भीड़ भी उमडी और सब्सक्रिप्शन भी इसको ठीक-ठाक मिला था।
7 रुपए के शेयर को खरीदने की लगी होड़, लगा उपर सर्किट
Alpex Solar Share Analysis
यह कंपनी ग्रेटर नोएडा में स्थित है और फोटो वोल्टिक मॉड्यूल का प्रोडक्शन करती है और मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल दोनों तकनीक का यूज करती है। इसकी प्रोडक्ट चेन में हाफकट, मोनो-पर्क और बाइफेशियल सोलर पीवी मॉड्यूल शामिल हैं। इसके अलावा यह सभी समावेशी सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, जैसे सतह और सबमर्सिबल श्रेणी के एसी/डीसी सौर पंपों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी)।
सरकारी कांट्रेक्ट मिला Adani Realty को, कल मार्केट में होगी बवाल तेजी!
Revenue growth
Alpex Solar को फाइनेंशियल ईयर 2023 में 183 करोड़ के राजस्व सुधार किया, जो फाइनेंशियल ईयर 2022 के 156.06 करोड रुपए से अधिक था। वित्त वर्ष 2022-23 में मुनाफा भी ठीक-ठाक हुआ जो 3.74 करोड़ और पिछले वर्ष 2021-22 में 7.05 लाख था। जबकि सितंबर 2023 में पहली छमाही के नतीजे आए और उसे समय उसका 10.02 करोड रुपए था।
1 शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड साथ 4 बोनस शेयर, Taparia Tools बना गेम चेंजर?
5 महीने में पैसा डबल, अब मिलेंगे 1 के बदले 10 शेयर, Tiger Logistics बड़ी ख़बर!
₹1 का शेयर जो निवेशकों को बना रहा करोड़पति, तिमाही नतीजों ने मचाया धमाल!
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: इस लेख में शेयर बाजार (Stock Market), म्युचुअल फंड (Mutual Fund) और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश (Invest) करने पर होने वाले लाभ (Profit) और हानि (Loss) के जिम्मेदार नहीं है और न ही हम फाइनेंशियल एडवाइजर है। ये आर्टिकल अनुमानों और जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लेके और खुद रिसर्च (Research) करके करें।
Whatsapp Channel में जुड़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |